खेल

Black Water पीते है Virat Kohli, एक बोतल की कीमत 4000 रूपए

Black Water पीते है Virat Kohli, एक बोतल की कीमत 4000 रूपए
x

Black Alkaline Water

Black Alkaline Water शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हो या अन्य सेलिब्रिटीज अपने आपको फिट रखने के लिए तरह-तरह की चीज़ो का प्रयोग करते है. खुद को फिट रखना हो, एक्सरसाइज़ करना हो या फिट रहने के लिए पानी का उपयोग करना हो तो सबसे पहले नाम ब्लैक वाटर का ही आता है. चलिए आज हम आपको बताते है की इस खास 'ब्लैक एल्कालाइन वाटर' का उपयोग विराट कोहली क्यों करते है.

क्या है खास

बता दे की ब्लैक एल्कालाइन वाटर (Black Alkaline Water) बॉडी की इम्युनिटी बढाती है. इस पानी में सामान्य पानी की अपेक्षा PH 8+ होता है. वही आरो का PH 6-7 + होता है. साथ ही इसमें 70 से ज्यादा नेचरल मिनिरल पाएं जाते है.


इस पानी का इस्तेमाल जायदातर वो लोग करते है जो घंटों जिम में पसीना बहाते है. और फिटनेस के लिए जी-तोड़ के मेहनत करते है. इस पानी का उपयोग बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर क्रिकेटर लोग करते है. बता दे की इस पानी की कीमत 4000 रूपए लीटर है.

इसमें पीएच लेवल भी बहुत ज्यादा होता है, जिस कारण आपको कभी भी एसिडिटी की शिकायत नहीं होगी. इस पानी को पीने के बाद ज्यादा दवाइयों पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ता है.



Next Story