

x
इस महीने होंगे IPL के बचे हुए 31 मैच..मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) ने आईपीएल (IPL) के बाकी बचे 31 मैचों को यूएई (UAE) में कराने का फैसला ले लिया है। शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में इसके यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कराने को लेकर मुहर लगी। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच को लेकर 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है।PL के बचे हुए 31 मैच...
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) ने आईपीएल (IPL) के बाकी बचे 31 मैचों को यूएई (UAE) में कराने का फैसला ले लिया है। शनिवार को हुई स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में इसके यूएई के दुबई, शारजाह और अबू धाबी में कराने को लेकर मुहर लगी। सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच को लेकर 3 हफ्ते की विंडो तलाश ली है।
आईपीएल के फेज-2 की शुरुआत 18 या 19 सितंबर से हो सकती है। वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल 9 या 10 अटूबर को खेला जा सकता है।
हालांकि शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं हुई है, क्योकि बोर्ड का फोकस फिलहाल टी-20 विश्वकप पर भी है। यह दूसरी बार है जब दो देश में आईपीएल का एक सीजन खेला जाएगा।
Next Story




