खेल

T20 WC 2022 रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है

T20 WC 2022 रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है
x
Rohit Sharma and Virat Kohli's last T20 World Cup: दोनों प्लेयर्स की उम्र 2022 से ज़्यादा हो गई है. हो सकता है कि अगले T20 WC 2024 तक दोनों को सन्यास लेना पड़े!

T20 WC 2022 could be Rohit Sharma and Virat Kohli's last T20 World Cup: 16 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं. यही उत्साह तब थोड़ा दुःख भी देता है जब यह पता चलता है कि T20 WC 2022 टीम इंडिया सहित अन्य देशों के कई दिग्गज खिलाडियों का आखिरी T20 World Cup हो सकता है.

Rohit Sharma and Virat Kohli's last T20 World Cup: हो सकता है कि अगले T20 WC 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाडी टीम में ना शामिल किए जाएं। यहां बात परफॉर्मेंस के बेस्ड पर नहीं बल्कि सीनियरटी पर हो रही है. दोनों खिलाडियों की उम्र 34-36 से ज़्यादा हो गई है. जो T20 WC 2024 तक 38-36 हो जाएगी।

इन 3 खिलाडियों का आखिरी T20 वर्ल्ड कप हो सकता है

विराट कोहली का आखिरी टी 20 वर्ल्ड कप


T20 WC 2022 Could Be Virat Kohli's last T20 World Cup: विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर पिछले तीन साल से सवाल उठ रहे हैं. रन मारने की कंटीन्यूटी उनमे पहले थी वो अब नहीं रह गई है. विराट कोहली की उम्र 34 साल हो गई है और दो साल बाद होने वाले T20 WC 2024 तक कोहली 36 साल के हो जाएंगे। इस उम्र में तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना किसी भी प्लेयर के लिए मुश्किल हो जाता है.

वैसे भी विराट कोहली T20 मैचों के लिए सीरियस नहीं दिखाई देते हैं. पिछले साल हुए T20 WC 2022 के बाद इंडिया ने टोटल 35 T20 मैच खेले हैं और इनमे विराट ने 21 मैचों में हिस्सा नहीं लिया। ऐसी सम्भावना है कि विराट इस वर्ल्ड कप के बाद छोटे फॉर्मेट के क्रिकेट गेम्स से खुद को अलग कर लें

रोहित शर्मा का आखिरी T20 वर्ल्ड कप


T20 WC 2022 Could Be Rohit Sharma's last T20 World Cup: कप्तान रोहित शर्मा का भी यह आखिरी टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है. रोहित 36 पार हो चुके हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 38 हो जाएगी। इस साल हुए टीम इंडिया के 59 इंटरनेशनल मैच में रोहित ने 25 मैच अपनी फिटनेस के कारण नहीं खेले। हो सकता है कि बढ़ती उम्र के कारण वह भी T20 गेम्स से अलविदा कह दें

दिनेश कार्तिक का आखिरी T20 वर्ल्ड कप


T20 WC 2022 Could Be Dinesh Karthik's last T20 World Cup: टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक काफी वक़्त से टीम इंडिया में हैं. लेकिन धोनी के विकेट कीपिंग करने के दौरान उन्हें ज़्यादातर मैच में नहीं शामिल किया गया. दिनेश कार्तिक अब 37 साल के हो गए हैं और अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 39 हो जाएगी। अब इंडिया के पास ईशान किशन, संजू सैमसन और ऋषभ पंथ जैसे विकेट कीपर्स हैं. ऐसे में दिनेश को भी इस वर्ल्ड कप के बाद सन्यास लेना पड़ सकता है.

Next Story