खेल

टूट गया रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड: एन जगदीसन ने 277 रन की पारी खेली, पहली बार 50 ओवर में किसी टीम के 506 रन बने

टूट गया रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड: एन जगदीसन ने 277 रन की पारी खेली, पहली बार 50 ओवर में किसी टीम के 506 रन बने
x
विजय हजारे ट्रॉफी के तमिलनाडु बनाम अरुणांचल प्रदेश मैच में तमिलनाडु के क्रिकेटर एन जगदीसन ने रिकॉर्ड 277 रन की पारी खेली है. उन्होंने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 141 गेंदों में बनाया है. इस दौरान जगदीशन ने 15 छक्के और 25 चौके लगाए हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी के तमिलनाडु बनाम अरुणांचल प्रदेश मैच में तमिलनाडु के क्रिकेटर एन जगदीसन ने रिकॉर्ड 277 रन की पारी खेली है. उन्होंने ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड 141 गेंदों में बनाया है. इस दौरान नारायण जगदीसन (Narayan Jagadeesan) ने 15 छक्के और 25 चौके लगाए हैं. यह वनडे और लिस्ट-ए क्रिकेट का सबसे बड़ा निजी स्कोर है, उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है.

रोहित शर्मा ने लिस्ट-A क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी. लिस्ट-A क्रिकेट में उनसे पहले सरे के बल्लेबाज एलेस्टेयर ब्राउन ने 2002 में 268 रन की पारी खेली थी. जगदीसन ने इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा.

लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर

विजय हजारे ट्रॉफी का यह एकदिवसीय मैच बेंगलुरु में तमिलनाडु और अरुणांचल प्रदेश के बीच खेला गया. इस मैच में जगदीसन की 277 रन की पारी के बदौलत तमिलनाडु की टीम ने 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया. वनडे मुकाबले में पहली बार किसी टीम ने 500 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 रन बनाए थें.

तीसरे नंबर पर सरे की टीम है. सरे ने ग्लसेस्टरशायर के खिलाफ 4 विकेट पर 496 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में एलेस्टेयर ब्राउन ने 160 गेंद में 268 रन बनाए थें. जगदीसन की पारी के पहले यह किसी खिलाड़ी का वनडे में सर्वाधिक निजी स्कोर रहा है.

जगदीसन के 277 रन

नारायण जगदीसन ने अरुणांचल प्रदेश के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए 277 रन बना डालें. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.45 रहा. उन्होंने 277 रन 141 गेंद में बनाए. इस ऐतिहासिक पारी में उन्होंने 25 चौके और 15 छक्के जमाए हैं.

जगदीसन ने पहले विकत के लिए साई सुदर्शन के साथ मिलकर 414 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान सुरर्शन ने भी 102 गेंदों में 154 रन की पारी खेल डाली. सुदर्शन 39वें ओवर में आउट हो गए. इसके बाद 42वें ओवर की चौथी गेंद में जगदीसन भी आउट हो गए. अगर नारायण जगदीसन पूरे 50 ओवर तक टिके रहतें तो वे अकेले ही 300 का आंकड़ा भी पार कर सकते थें.

कौन हैं नारायण जगदीसन?

नारायण जगदीसन तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वे ओपनिंग करते हैं. जगदीसन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए 7 मैच खेल चुके हैं. इनमें उनके नाम सिर्फ 73 रन है. उन्होंने अब तक 41 लिस्ट-ए मैच में 45 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं.

Next Story