खेल

India vs Bangladesh Women Dream11 Winner 24 September 2023: सिर्फ ₹49 लगाकर झारखंड के युवक ने जीता 3 लाख तो दूसरे ने पाएं पूरे 50 हजार रूपए...चेक करे पूरी डिटेल्स

India vs Bangladesh Women Dream11 Winner 24 September 2023: सिर्फ ₹49 लगाकर झारखंड के युवक ने जीता 3 लाख तो दूसरे ने पाएं पूरे 50 हजार रूपए...चेक करे पूरी डिटेल्स
x
India vs Bangladesh Women Semi-Final 2023 Dream11 Winner 24 September 2023: भारत 2023 एशियाई खेलों (India 2023 Asian Games) के सेमीफइनल में इंडियन क्रिकेट महिला और बंगलादेश की टीम के बीच आज यानि 24 सितंबर को सुबह 6.30 मिनट से मैच खेला गया था.

Asian Games Cricket, IND W vs BAN W Semi-Final 2023 | India vs Bangladesh Women Dream11 Winner 24 September 2023: भारत 2023 एशियाई खेलों (India 2023 Asian Games) के सेमीफइनल में इंडियन क्रिकेट महिला और बंगलादेश की टीम के बीच आज यानि 24 सितंबर को सुबह 6.30 मिनट से मैच खेला गया था. चीन के हांगझू में ZJUT क्रिकेट फील्ड में क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने दो विकेट खोकर 52 रन बना लिए।

ये रहा स्कोरकार्ड IND W vs BAN W Live Score

भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 17.5 ओवर में 51 रन बनाए थे। सिर्फ कप्तान निगर सुल्ताना ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं थी। उन्होंने 12 रन बनाए थे। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट पूजा वस्त्राकर ने लिए थे। भारत ने 8.2 ओवर में दो विकेट खोकर 52 रन बनाए और लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 15 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए। शेफाली ने 17 रन का योगदान दिया। अब टीम इंडिया फाइनल में पाकिस्तान या श्रीलंका से भिड़ेगी।

ये लोग बने ड्रीम 11 के विनर Women vs Bangladesh Women Asian Games Cricket Semi-Final 2023 Match Dream 11 Winner 17 September 2023





-IND W vs BAN W Semi-Final 2023 के मुकाबले में ड्रीम 11 में पैसे लगाने वाले कई लोगो ने पैसे जीते है. बताते चले की झारखंड के रहने वाले उत्तम कुमार ने पहली रैंक हासिल करते हुए 3 लाख रूपए जीते.




-वही उत्तराखंड के रहने वाले सौरव सिंह रावत ने मात्र 49 रूपए लगाकर दूसरी रैंक हासिल करते हुए 500000 रूपए ड्रीम 11 से जीते.




-महाराष्ट्र के रहने वाले योगेश कृष्णकुमार जयराम ने तीसरी रैंक हासिल करते हुए 30000 रूपए की जीत हासिल की.

नोट: अपने रिस्क में ही ड्रीम 11 में पैसे लगाएं. यहां जीतने के साथ-साथ कई लोग हारते भी है.

Next Story