खेल

IND Vs SA ODI Playing 11: भारत Vs साऊथ अफ्रीका का पहला वन डे मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND Vs SA ODI Playing 11: भारत Vs साऊथ अफ्रीका का पहला वन डे मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
x
India Vs South Africa's first ODI Match Playing 11: आज India की Team B मैदान में South Africa के खिलाफ उतरेगी

India Vs South Africa's First ODI Match Playing 11 : गुरुवार 6 अक्टूबर यानी आज IND Vs SA ODI सीरीज शुरू होने वाली है. इस वन डे सीरीज में इंडियन टीम की Team B साऊथ अफ्रीका के खिलाडियों के सामने मैदान में उतरेगी। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कैप्टेंसी वाली टीम B में वो खिलाडी शामिल हैं जो ICC T-20 WC 2022 के स्क्वाड में शामिल नहीं हैं. टीम A वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है.

India Vs SA 1st ODI Match Timing: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका के बीच पहला ODI मैच शुरू होने से पहले ही लेट हो गया. आज का मैच सुबह 11 बजे से शुरू होना था मगर अचानक से टाइमिंग चेंज हो गई. अब आज का मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और 1:30 बजे टॉस होगा

India Vs SA Todays Match Ground: आज का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा

Ekana Stadium Pitch Report: आज का मैच दोनों टीम के बॉलर्स और बैटर के लिए संघर्ष बना रह सकता है क्योंकी लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने ग्राउंड को गीला कर दिया है. पिच में नमी है जो बॉल को बाउंस नहीं होने देगी। वन दे मैच में इस ग्राउंड का एवरेज 230 रन रहा है. इस मैदान की पिच को बैटिंग फ्रेंडली कहा जाता है

IND Vs SA ODI: बता दें कि आखिरी बार भारत में हुई ODI सीरीज में टीम इंडिया को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 2010 में जीत मिली थी, जबकि 2015 वाली ODI सीरीज में साऊथ अफ्रीका ने डीज दर्ज की थी. इस बार भारत के पास साऊथ अफ्रीका को 12 साल बाद हारने का मौका है.

India Vs South Africa Todays Match Playing 11

Team India Playing 11 Todays Match: शिखर धवन (C), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी या रजत पाटीदार, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज

Team SA Playing 11 Todays Match: क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (C), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्या, लुनगी एनगिडी और कगिसो रबाडा

Next Story