खेल

IND Vs NZ T20 Playing 11: इंडिया Vs नूजीलैंड टी 20 मैच प्लेइंग 11

IND Vs NZ T20 Playing 11:  इंडिया Vs नूजीलैंड टी 20 मैच प्लेइंग 11
x
India Vs New Zealand T20 Playing 11 Todays Match: आज भारत बनाम नूजीलैंड का पहला टी 20 मैच खेला जाना है

IND Vs NZ Playing 11 Todays Match: शुक्रवार 27 जनवरी यानी आज भारत बनाम नूजीलैंड टी 20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाना है. India Vs Newzealand T20 Series में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. वहीं नूजीलैंड के लीडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) हैं.

IND Vs NZ T20 Series 6 साल बाद भारत में आयोजित हो रही है. वहीं इस दरमियान कीवी टीम कभी इंडियन टीम के शेरों को किसी भी सीरीज में मात नहीं दे पाई है. डोमेस्टिक ग्राउंड में इंडिया का प्लेयिंग रिकॉर्ड शानदार रहा है. लेकिन आज के मैच में किसका पलड़ा भारी होगा ये तो पहली इनिंग के खत्म होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन इससे पहले जब रांची में दोनों टीमों के बीच मैच हुए थे तो इंडिया ने तीनों मैच में झंडा गाड़ा था. भारत के पास NZ से लगातार 5वीं बार मैच जीतने का मौका है

India Vs New Zealand Team

IND Vs NZ T20 मैच में टीम इंडिया और टीम नूजीलैंड के सीनियर्स प्लेयर्स स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. इंडियन टीम में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली नहीं हैं तो उधर नूजीलैंड में सीनियर प्लेयर ट्रेंट बोल्ड, टिम साउदी, केन विलियमसन इस सीरीज का पार्ट नहीं हैं.

  • IND Vs NZ Todays Match Time: शाम 7 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे मैच शुरू होगा
  • IND Vs NZ Todays Match Venue: रांची
  • IND Vs NZ Todays Match Ground: JSCA International Stadium Complex
  • JSCA Stadium Pitch Report: बारिश की संभावना कम है, फिर भी टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बॉलिंग करने का फैसला करती है. यहां चेज़ करने वाली टीमों के जीतने की उम्मीद अधिक रहती है.

India Vs New Zealand Playing 11 Todays Match

Team India Playing 11 Todays Match: शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Team New Zealand Playing 11 Todays Match: फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, बेन लिस्टर, लोकी फर्ग्युसन।




Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story