खेल

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल समाप्त, ऑस्ट्रेलिया को 62 रन की बढ़त; टीम इंडिया की पहली पारी 262 पर सिमटी

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 highlights
x

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 highlights

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन की बढ़त ली है.

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 Highlights in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रन पर समेट दिया. इसके बाद दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सारे विकेट 262 रन पर गवां दिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गवांते हुए 61 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों की बढ़त मिली है. हेड और मार्नस क्रीज पर हैं.

पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन अक्षर पटेल ने बनाए. पटेल ने 74 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 5 विकेट नाथन लायन ने लिए, जबकि मर्फी-कुहनेमन ने 2 और कमिंस ने एक विकेट लिए. मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 के स्कोर पर रोक दिया. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए.

Live Updates

  • 18 Feb 2023 11:50 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS in Hindi: ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 62 रन की बढ़त

    कोटला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 262 रन में सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को एक रन की लीड मिली. वहीं दूसरे दिन के ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को भारत पर कुल 62 रनों की लीड है. 

    दूसरी पारी में नहीं चलें ख्वाजा

    पहली पारी में 81 रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा दूसरी पारी में महज 6 रन ही बना सकें. पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी उन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया.

  • 18 Feb 2023 11:44 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 HIGHLIGHTS in Hindi: पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

    कोटला टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 262 रन में सिमट गई. सबसे अधिक 74 रन अक्षर पटेल और 44 रन विराट कोहली ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 5 विकेट नाथन लायन ने लिए. आइये जानते हैं पहली पारी में टीम इंडिया के विकेट कैसे गिरे...

    1. पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल (17) को LBW कर दिया.
    2. दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा (32) को बोल्ड कर दिया.
    3. तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा (0) को LBW कर दिया.
    4. चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर (4) को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया.
    5. पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा (26) को LBW कर दिया.
    6. छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली (44) को LBW कर दिया.
    7. सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत (6) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया. 
    8. आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन (37) का कमाल कैच पकड़ा.
    9. नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर (74) का गजब का कैच पकड़ा.
    10. दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी (2) को बोल्ड कर दिया.

  • 18 Feb 2023 11:32 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: ऑस्ट्रेलिया - 61/1 (12) STUMPS

    • मार्नस - 16* (4x3, 6x0)  
    • हेड - 39* (4x5, 6x0)  

    विकेट 

    • रवीन्द्र जडेजा -

    भारत पहली पारी - 262/10 
    ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10

  • 18 Feb 2023 11:21 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: ऑस्ट्रेलिया - 46/1 (9) 

    • मार्नस - 14* (4x3, 6x0)  
    • हेड - 26* (4x4, 6x0)  

    विकेट 

    • रवीन्द्र जडेजा -

    भारत पहली पारी - 262/10 
    ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10

  • 18 Feb 2023 11:16 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: ऑस्ट्रेलिया - 29/1 (7) 

    • हेड - 22* (4x4, 6x0)  
    • मार्नस - 1* (4x0, 6x0)  

    विकेट 

    • रवीन्द्र जडेजा -

    भारत पहली पारी - 262/10 
    ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10 

  • 18 Feb 2023 11:11 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत को पहली सफलता, ख्वाजा आउट!

    दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है. ख्वाजा ने जडेजा की बॉल को अय्यर के हाथो कैच दे दिया. उस्मान ख्वाजा की पारी 6 रन पर समाप्त हुई.

  • 18 Feb 2023 10:53 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: पहली पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट

    1. पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल (17) को LBW कर दिया.
    2. दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा (32) को बोल्ड कर दिया.
    3. तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा (0) को LBW कर दिया.
    4. चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर (4) को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया.
    5. पांचवां : 47वें ओवर की 5वीं बॉल पर टॉड मर्फी ने जडेजा (26) को LBW कर दिया.
    6. छठा : कुह्नमैन ने 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर कोहली (44) को LBW कर दिया.
    7. सातवां : 51वें ओवर की 5वीं बॉल पर लायन ने भरत (6) को स्लिप में स्मिथ के हाथों कैच कराया. 
    8. आठवां : सब्सिट्यूट फील्ड रैंनशॉ ने पैट कमिंस की बॉल पर अश्विन (37) का कमाल कैच पकड़ा.
    9. नौवां : पैट कमिंस ने टॉड मर्फी की बॉल पर अक्षर (74) का गजब का कैच पकड़ा.
    10. दसवां : 84वें ओवर की तीसरी बॉल पर मैथ्यू कुह्नमैन ने शमी (2) को बोल्ड कर दिया.

  • 18 Feb 2023 10:50 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: टीम इंडिया 262 पर ढेर 

    भारतीय टीम अपनी पहली पारी में ऑल आउट हो गई है. कुहनेमन में मोहम्मद शमी को बोल्ड कर टीम इंडिया को ऑल आउट कर दिया. 84वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी बोल्ड हुए.भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त लेने से एक रन से चूक गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे.

  • 18 Feb 2023 9:25 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 201/7 (68) 

    • अक्षर पटेल - 34* (4x5, 6x1)  
    • रविचंद्रन अश्विन - 19* (4x2, 6x0)  

    विकेट 

    • नाथन लायन - 5
    • मैथ्यू कुहनेमन -
    • टॉड मर्फी -

    ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10

  • 18 Feb 2023 9:19 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 197/7 (67) 

    • अक्षर पटेल - 34* (4x5, 6x1)  
    • रविचंद्रन अश्विन - 18* (4x2, 6x0)  

    विकेट 

    • नाथन लायन - 5
    • मैथ्यू कुहनेमन -
    • टॉड मर्फी -

    ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10

Next Story