खेल

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: लंच ब्रेक! दूसरे दिन का पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम, नाथन ने चारो विकेट लिए; कोहली-जडेजा क्रीज पर, स्कोर 88/4

IND Vs AUS 2nd Test Live
x

IND Vs AUS 2nd Test Live

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE: शुक्रवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली (कोटला) स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई.

IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: शुक्रवार से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली (कोटला) स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी और पहले दिन के तीसरे सेशन में 263 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहें. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 4 एवं अश्विन-जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. भारत की पहली पारी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा, केएल राहुल क्रीज पर हैं. पहले दिन भारत ने 9 ओवर में 21 रन बनाए. दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत के 4 विकेट गिर गए. रोहित (32), राहुल (17), पुजारा (0) और अय्यर (4) आउट हो गए. महज 20 रन के अंदर भारत ने अपने 4 विकेट गवां दिए. 44 के स्कोर पर भारत के एक भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ था 66 तक पहुँचने में 4 आउट हो गए. चारो विकेट लायन ने लिए. विराट और जडेजा क्रीज पर हैं और पारी संभालने में जुटे हुए हैं.

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन .

पुजारा का 100वां टेस्ट

दिल्ली टेस्ट भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर चेतेश्वर पुजारा के करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहें हैं. 2010 में डेब्यू करने के बाद 13 साल के करियर में ही पुजारा इस मुकाम तक पहुंच गए. आज का टेस्ट खेलने उतरते ही पुजारा 100 टेस्ट खेलने वाले भारत के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत से सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, 105 टेस्ट मैच के साथ विराट कोहली ही मौजूदा टीम के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं.

Live Updates

  • 18 Feb 2023 6:08 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: लंच ब्रेक! पहला सेशन लायन के नाम

    कोटला टेस्ट में दूसरे दिन के पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया और नाथन लायन के नाम रहा. पहले दिन के खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 21/0 था. इसके बाद दूसरे दिन के पहले सेशन में 18वे ओवर की पहली गेंद में केएल राहुल (17) को नाथन लायन ने LBW कर दिया. 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा (32) को बोल्ड कर दिया. लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर चेतेश्वर पुजारा (0) को LBW कर दिया. 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने श्रेयस अय्यर (4) को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया.

  • 18 Feb 2023 6:03 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: चोटिल वार्नर मैच से बाहर, उनकी जगह रैनशा खेल रहे

    इससे पहले, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वे मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज की बाउंसर से चोटिल हो गए थे. सिराज की एक बॉल वॉर्नर के हेलमेट और दूसरी कोहनी पर लगी. ऐसे में वार्नर कन्कसन नियम के चलते नहीं खेल रहे हैं. वार्नर पहली पारी में 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने. वॉर्नर की जगह रैनशॉ बचा हुआ मैच खेलेंगे.

  • 18 Feb 2023 6:00 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 87/4 (34) 

    • विराट कोहली - 14* 
    • रवींद्र जडेजा - 14* 

    विकेट 

    • नाथन लायन -

  • 18 Feb 2023 5:59 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: 20 रन में भारत ने गवाए 4 विकेट 

    महज 20 रन के अंदर भारत ने अपने 4 विकेट गवां दिए. 44 के स्कोर पर भारत के एक भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ था 66 तक पहुँचने में 4 आउट हो गए. चारो विकेट लायन ने लिए. विराट और जडेजा क्रीज पर हैं और पारी संभालने में जुटे हुए हैं.

  • 18 Feb 2023 5:53 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 84/4 (32) 

    • विराट कोहली - 13* 
    • रवींद्र जडेजा - 14* 

    विकेट 

    • नाथन लायन -

  • 18 Feb 2023 5:51 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: ऐसे गिरे भारत के विकेट 

    1. पहला: 18वें ओवर की पहली बॉल पर नाथन लायन ने केएल राहुल को LBW कर दिया.
    2. दूसरा : 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया.
    3. तीसरा : लायन ने 20वें ओवर की चौथी बॉल पर पुजारा को LBW कर दिया.
    4. चौथा : 26वें ओवर की दूसरी बॉल पर लायन ने अय्यर को हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया.

  • 18 Feb 2023 5:49 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 78/4 (31) 

    • विराट कोहली - 13* 
    • रवींद्र जडेजा - 8* 

    विकेट 

    • नाथन लायन -

  • 18 Feb 2023 5:45 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 76/4 (30) 

    • विराट कोहली - 12* 
    • रवींद्र जडेजा - 7* 

    विकेट 

    • नाथन लायन -

  • 18 Feb 2023 5:29 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 LIVE in Hindi: भारत - 66/4 (26) 

    • विराट कोहली - 9* 
    • रवींद्र जडेजा - 0* 

  • 18 Feb 2023 5:26 AM GMT

    IND Vs AUS 2nd Test Day 2 लाइव in Hindi: भारत - 66/4 (25.2)

    अय्यर आउट! 


Next Story