खेल

FIFA WC 2022 Schedule In Hindi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल, टीम, ग्रुप, मैच सब जानें हिंदी में

FIFA WC 2022 Schedule In Hindi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल, टीम, ग्रुप, मैच सब जानें हिंदी में
x
FIFA WC 2022 Schedule In Hindi: FIFA World Cup 2022 Qatar का आगाज 20 नवंबर से होने वाला है

FIFA World Cup Schedule In Hindi: फूटबाल का सबसे बड़ा मुकाबला यानी FIFA WC 2022 का आगाज 20 नवंबर 2022 से शुरू होने जा रहा है. फीफा वर्ल्ड कप की होस्ट कंट्री क़तर (Qatar) है जहां के 8 अलग-अलग फूटबाल स्टेडियम्स (Football Stadiums In Qatar) में मैच खेले जाने हैं. पूरी दुनिया फुटबाल के इस महायुद्ध के लिए काफी एक्साइटेड है. हालांकि भारत की फुटबॉल टीम कभी फीफा तक पहुंचने के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई फिर भी फुटबॉल के ऐसे लाखों फैंस हैं जो इंडिया में रहते हैं.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच

FIFA WC 2022 First Match: 20 नवंबर को FIFA World Cup का पहला मैच खेला जाएगा। इस दिन सिर्फ एक ही मुकाबला होगा। जो Qatar Vs Ecuador के बीच होगा। इस मैच की टाइमिंग रात 9:30 होगी है.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की टीमें

FIFA World Cup Teams And Group: फीफा WC में टोटल 8 ग्रुप हैं ABCDEFH. और 32 टीमें हैं. आपको ग्रुपवाइस हर एक टीम का नाम बता देते हैं


FIFA World Cup Qatar Match Schedule


  • FIFA WC Group Stage Date

फीफा वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज के मैच 20 नवंबर से 2 दिसम्बर तक चलेंगे

  • FIFA WC Round Of 16 Date

ग्रुप स्टेज से राउंड ऑफ़ 16 तक आई टीमों के बीच मैच 3 दिसंबर से 6 दिसंबर तक होगा

  • FIFA WC Quarter Final Date

क्वाटर फाइनल्स 9 से लेकर 10 दिसंबर तक होंगे

  • FIFA WC Semi Finals Date

फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल्स 13 और 14 दिसंबर को होंगे

  • FIFA WC 2022 Final Match Date

फीफा वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच 18 दिसंबर के दिन खेला जाएगा

क़तर के 8 खूबसूरत फुटबॉल ग्राउंड्स में यह मुकाबले होने वाले हैं. इन ग्राउंड्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें



Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story