खेल

IPL 2023 KKR Vs LSG 20 May | Eden Gardens Pitch Report In Hindi | ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट इन हिंदी

IPL 2023 KKR Vs LSG 20 May | Eden Gardens Pitch Report In Hindi | ईडन गार्डन्स पिच रिपोर्ट इन हिंदी
x
IPL 2023: KKR Vs LSG Pitch Report In Hindi । कोलकाता नाइट राइडर्स Vs लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट

Eden Gardens 68th Match Pitch Report In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 68th मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Night Riders) और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन कोलकाता (Eden Gardens Home Ground) में खेला जाएगा। KKR VS LSG का मैच आज शाम के 7:30 बजे से शुरू होगा। तो वहीं टॉस ठीक 7:00 बजे होगा।

KKR VS LSG मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और JIO Cinema पर देख सकेंगे। Playoff के मद्देनजर लखनऊ और कोलकाता दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आईपीएल प्वाइंट्स टेबल की बात को जाए तो LSG टीम 13 में से 7 में जीत कर 3rd Rank पर है। तो वहीं KKR की टीम 13 में से 6 में जीत कर IPL Points Table में 7th Rank पर है।

अगर KKR आज बाजी मारती है तो Playoff के लिए क्वालीफाई करने के चांसेस हो सकते हैं। यह अन्य टीमों के हार जीत पर भी निर्भर करेगा। अगर आज का मैच LSG बाज़ी मारती है तो मैच लखनऊ डायरेक्ट क्वालीफाई कर जायेगी।

KKR VS LSG 68th Match

  • Series: IPL 2023
  • Match: KKR Vs LSG 68th Match
  • Venue: Eden Gardens, Kolkata
  • Time: 07:30 AM

KKR Vs LSG Head To Head IPL 2023 20 May

  • आईपीएल हिस्ट्री की बात की जाए अभी तक KKR और LSG 2 बार आमने-सामने हुई है।
  • अगर हाईएस्ट स्कोर की, बात करें KKR का हाईएस्ट स्कोर 208 रन रहा है।
  • LSG का हाईएस्ट स्कोर 210 रन के रहा है ।
  • KKR VS LSG के लोएस्ट स्कोर में KKR का लोएस्ट स्कोर 101 रन रहा है तो वहीं LSG की टीम का 176 रन रहा है ।

ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट | Eden Gardens, Kolkata Pitch Report In Hindi

Kolkata के Eden Gardern Stadium पिच की बात करें तो एक्सपर्ट्स के अनुसार है की यहाँ पर पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। यहां की पिच पर बॉल की उछाल ज्यादा है तो ऐसे में यहां शॉट शानदार पड़ते हैं। तो वहीं यहां की बाउंड्री भी छोटी है जिसके चलते बॉउंड्रीज़ ज्यादा जाती है। एक्सपर्ट्स बताते हैं की यहां की पिच में तेज गेंदबाज विकेट निकालने में कामयाब हो सकते हैं और दूसरी पारी में और सामने के कारण गेंदबाजी को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।

Eden Gardern Stadium Average Score: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां T20 मुकाबले की बात पर थे यहां का एवरेज स्कोर (Average Score) 160 के आसपास रहता है। अगर आईपीएल के एवरेज स्कोर की बात की जाए तो यहां का एवरेज स्कोर 180 से 190 के आसपास रहता है।

ईडन गार्डन पर बल्लेबाजी । Batting On The Eden Garden Pitch

ईडन गार्डन की बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है यहां पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती हुई नजर आती है यहां पर अगर पहली पारी के औसतन स्कोर की बात करें तो लगभग 150-160 के बीच में रहता है। वहीं अगर दूसरी पारी के उत्थान इसको की बात करें तो वह 140 -150 के बीच में रहता है। अगर इस मैदान पर सबसे हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो वह 204 रन रहा है जो पंजाब की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था। वही इस स्टेडियम पर सबसे कम स्कोर आरसीबी की टीम ने बनाया था जो कि 49 रन था।

ईडन गार्डन पर गेंदबाजी । Bowling On The Eden Garden Pitch

ईडन गार्डन के मैदान पर अगर गेंदबाजी की बात करें तो यहां पर हर गेंदबाज को अच्छी मदद मिलती हुई नजर आई है। यहां पर हमेशा स्पिनर से कहां में सबसे बोलबाला रहा है यहां पर हमेशा स्पिनर के सामने बल्लेबाज को सतर्क रहकर खेलना होता है। इसलिए यह काश रूप से स्पिनर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होती है।

Eden Gardens IPL Records

  • Matches Played 85
  • Matches Won Batting First 34 (40.00%)
  • Matches Won Batting Second 51 (60.00%)
  • Matches Won Winning Toss 46 (54.12%)
  • Matches Won Losing Toss 39 (45.88%)
  • Highest Individual Innings 112*
  • Best Bowling 5/19
  • Highest Team Innings 235/4 (Chennai Super Kings)
  • Lowest Team Innings 49 (Royal Challengers Bangalore)
  • Highest Run Chase Achieved 188/6 (Gujarat Lions) 18/4 (Mumbai Indians)
  • Average Runs per Wicket 27.52
  • Average Runs per Over 8.29
  • Average Score Batting First 159.80

ईडन गार्डन कोलकाता मौसम रिपोर्ट (Eden Gardens, Kolkata Weather Report)

ईडन गार्डन कोलकाता में मौसम रिपोर्ट की बात करें तो तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड के आसपास रहने वाला है बारिश की ना के बराबर संभावना है हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे मैच के दौरान मैच के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है अब तक की रिपोर्ट के हिसाब से ।

ईडन गार्डन की पर टॉस का महत्वपूर्ण । Toss Is Important On The Eden Garden Pitch

मैच टॉस फैक्टर की बात करें तो टॉस जीतकर किसी भी टीम को गेंदबाजी करना एक सही फैसला होगा क्योंकि इस मैदान पर आईपीएल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने ही ज्यादा मैच जीते हैं । क्योंकि बाद में इस मैदान पर ओस आने लग जाती है जिससे स्पिनर्स को काफी योगदान मिलता है और यहां पर बड़ा लक्ष्य हासिल करना काफी कठिन होता है।

KKR Vs LSG Probable Playing 11

KKR Probable Playing 11

Rahmanullah Gurbaz (wk), Jason Roy, Nitish Rana (c), Andre Russell, Rinku Singh, Shardul Thakur, Sunil Narine, Vaibhav Arora, Harshit Rana, Suyash Sharma, Varun Chakraborty.

LSG Probable Playing 11

Quinton De Kock (wk), Deepak Hooda, Prerak Mankad, Krunal Pandya (c), Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Ayush Badoni, Naveen-ul-Haq, Ravi Bishnoi, Swanil Singh, Mohsin Khan

Next Story