खेल

T20 WC Semifinals: India Vs England Playing 11 देखना न भूलें

T20 WC Semifinals: India Vs England Playing 11 देखना न भूलें
x
T20 WC semi finals IND Vs ENG Playing 11: टीम इंडिया के पास T20 WC 2007 वाला इतिहास दोहराने का मौका है

T20 WC Semifinals India Vs England Playing 11: गुरुवार 10 नवंबर यानी आज, टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच. आज इंडिया Vs इंग्लैंड के बीच मुकाबला होना है. 9 नवंबर को हुए पहले सेमीफाइनल्स में PAK ने NZ को हराकर T20 WC 2022 Final में एंट्री मार ली और इसी के साथ Team India पर फ़ाइनल तक पहुंचने का दवाब और बढ़ गया. आज का मैच इंडिया को हर हाल में जीतना है लेकिन Team England से जीतने के बाद भी प्रेशर कम नहीं बल्कि और बढ़ जाएगा। इंडियन पब्लिक का कहना है कि किसी भी टीम से हारो या जीतो ये पाकिस्तानियों से हारना नहीं है बस.

IND Vs ENG Semi Final:

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बहुत मुश्किल होने वाला है. T20 WC के इतिहास में इंडिया सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप जीत पाई है और यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2016 वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया सेमीफाइनल में जाकर बाहर हुई थी. जबकि 2009, 10, 12, 2021 में इंडिया ग्रुप स्टेज से ही वापस लौट गई थी

उधर Team England भी एक बार की T20 WC विनर रह चुकी है और ये बात T20 WC 2010 की है. उसके बाद ENG भी 2021 में सेमीफाइनल्स में पहुंच पाई थी. अब देखना होगा कि लम्बे समय से फ़ाइनल नहीं पहुंच पाईं दोनों टीमों में से कौन सी टीम जीतती है और किसकी घर वापसी होगी है

तो IND Vs PAK के बीच फ़ाइनल होगा

T20 WC 2007 वाला इतिहास दोहरा सकता है, PAK तो फ़ाइनल में चली गई और अब बस इंडिया के जाने की देरी है. अगर इंडिया भी इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो यह दूसरा मौका होगा जब India Vs Pakistan T20 Finals खेला जाएगा

  • India Vs England Semi Finals Time: ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और 1 बजे टॉस होगा
  • India Vs England Semi Finals Ground: Adelaide Oval
  • Adelaide Oval Pitch Report Today: इस मैदान का सरफेस बैलेंस है. लेकिन जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करना पसंद करेगी ताकि विपक्षी टीम को अच्छा टारगेट देकर प्रेशर में लाया जा सके
  • India Vs England Semi Finals Weather Report: आज के मैच में बारिश रूकावट नहीं बनेगी और अगर ऐसा होता भी है तो रिजर्व डे के दिन मैच शेड्यूल हो जाएगा

India Vs England Semi Finals Playing 11:

England Semi Finals Playing 11: Jos Buttler(c and wk), Alex Hales, Phil Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Adil Rashid, Chris Woakes, Mark Wood

India Semi Finals Playing 11: Rohit Sharma(c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant/Dinesh Karthik (wk), Axar Patel, Bhuvneshwar Kumar, R Ashwin, Mohammad Shami, Arshdeep Singh

Next Story