खेल

T20 World Cup 2022 Final Match: Pakistan Vs England Playing 11 देखना न भूलें

T20 World Cup 2022 Final Match: Pakistan Vs England Playing 11 देखना न भूलें
x
Pakistan Vs England Playing 11 Todays Match: रविवार 13 नवंबर के दिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मैच पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाना है

PAK Vs ENG Finals Playing 11: रविवार 13 नवंबर, आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फ़ाइनल मैच की घडी आ ही गई. आज T20 WC 2022 के दोनो फाइनलिस्ट टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जंग ए क्रिकेट होने वाला है. इंडियन फैंस के दिल में Team India के हारने की निराशा भी है ENG Vs PAK T20 WC Finals को लेकर एक्साइटमेंट भी है. इंडियन फैंस तो यही चाहते हैं कि T20 World Cup 2022 का ख़िताब अब इंग्लैंड को ही मिले।

England Vs Pakistan Final Match: दोनों टीमों ने यहां तक पहुंचने के लिए लम्बा सफर तय किया है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान की एंट्री चमत्कारी रूप से हुई. हालांकि इस बार के टूर्नामेंट में ऐसे कई चमत्कार हुए. जैसे West Indies का ग्रुप स्टेज से बाहर हो जाना, साऊथ अफ्रीका का नामीबिया से हारना, ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में न पहुंच पाना और इंडिया का इतनी बुरी तरह हारना। खैर जो हुआ सो हुआ. अब फैसला ये होना है कि टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन कौन है?

ENG Vs PAK Who Will Win Finals: दोनों टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज और शानदार बॉलर्स हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या PAK के गेंदबाज़ Jos Buttler, Alex Hales, Philip Salt, Ben Stokes जैसे बल्लेबाजों की मार झेल पाएंगे? एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ख़िताब इंग्लैंड ही अपने घर लेकर जाएगी

  • Pakistan Vs England Match Timing: यह फ़ाइनल मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ और 1 बजे टॉस होगा
  • Pakistan Vs England Match Ground: Melbourne
  • Melbourne Pitch Report: मेलबर्न में बारिश का अनुमान है. अगर बारिश हुई और रुक गई तो मैदान गीला हो जाएगा ऐसे में रन बनाने में थोड़ी मुश्किल होगी। वैसे भी मेलबर्न में टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग चुनती है.
  • Pakistan Vs England Weather Report: बारिश होने की संभाना 100% है. ऐसे में या तो कल मैच रुक-रुक के होगा या नहीं हो पाएगा। हालांकि ICC ने 14 नवंबर को रिजर्व डे रखा है मगर इस दिन भी 95% बारिश होने की आशंका है.

Pakistan Vs England Final Match Playing 11:

England Final Match Playing 11: Jos Buttler (c & wk), Alex Hales, Philip Salt, Ben Stokes, Harry Brook, Liam Livingstone, Moeen Ali, Sam Curran, Chris Woakes, Chris Jordan, Adil Rashid

Pakistan Final Match Playing 11: Mohammad Rizwan (wk), Babar Azam (c), Mohammad Haris, Shan Masood, Iftikhar Ahmed, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Mohammad Wasim Jr, Naseem Shah, Haris Rauf, Shaheen Afridi

Next Story