खेल

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत और सबसे तेज शतक: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया, मैक्सवेल ने विश्वकप का सबसे तेज शतक जड़ा

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत और सबसे तेज शतक: ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड को 309 रन से हराया, मैक्सवेल ने विश्वकप का सबसे तेज शतक जड़ा
x
309 रन के अंतर से नीदरलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड के लिहाज से वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत हासिल की है.

Australia Vs Netherlands, World Cup 2023: 309 रन के अंतर से नीदरलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत हासिल की है इसके पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 257 रन के अंतर से हराया था साथ ही नीदरलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 24वे मुकाबले में मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक लगाया है ग्लेन मैक्सवेल 40 गेंद में शतक लगाकर वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया मैक्सवेल के अलावा डेविड वार्नर ने भी इस मैच में शतक लगाया

मैक्सवेल ने लगाया वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक (Fastest Century of World Cup)

ग्लेन मैक्सवेल (44 गेंद पर 106 रन) वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 40 गेंदों पर शतक जमाया। उनके अलावा डेविड वॉर्नर (93 गेंद पर 104 रन) ने भी सेंचुरी जमाई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हिए 50 ओवर में 9 विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20.5 ओवर में 90 रन के स्कोर पर सिमट गई।

वार्नर-मैक्सवेल का शतक

नई दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया टीम ने डेविड वॉर्नर (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (106 रन) के शतकों के सहारे 50 ओवर में 8 विकेट पर 399 रन बनाए। मैक्सवेल (40 बॉल) ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने ऐडन मार्करम (49 बॉल) का रिकॉर्ड तोड़ा। उनसे पहले, ओपनर डेविड वॉर्नर ने 93 बॉल पर 104 रन की शतकीय पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने 62 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड के गेंदबाज बास डे लीडे एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने 10 ओवर में 2 विकेट लेकर 115 रन खर्च किए, जबकि लॉगन वान बीक ने 4 विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 20 ओवर में 200 रन बनाए

पावरप्ले और मिडिल ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी को निखारा। टीम ने आखिरी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 10 के रनरेट से 200 रन बनाए। बीच में नीदरलैंड ने लाबुशेन (62 रन), जोश इंग्लिस (14 रन), वॉर्नर (104 रन) और कैमरून ग्रीन (8 रन) के विकेट लेकर दबाव बनाया, लेकिन नंबर-6 बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने रौद्र रूप दिखाया और 40 बॉल पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 9 चौके और 8 छक्के जमाए। डेविड वॉर्नर ने भी छठा वर्ल्ड कप शतक पूरा किया।

Next Story