अध्यात्म

सोमवार को नहीं खरीदना चाहिए मोबाइल, जानिए क्या है कारण.. : VASTU TIPS

सोमवार को नहीं खरीदना चाहिए मोबाइल, जानिए क्या है कारण.. : VASTU TIPS
x
VASTU TIPS: ज्योतिशास्त्र में वास्तु शास्त्र को बहुत अहमियत दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कई बार हम अपना घर या कोई भी वस्तु इधर-उधर रखने में कतराते है. कई लोग वास्तु शास्त्र के अनुसार ही घर बनवाते है. कई बार आप बड़े शौक से चीजें खरीदकर लाते हैं लेकिन या तो वह चोरी हो जाता है या फिर टूट-फूट जाता है, जबकि कुछ चीजें आपके साथ सालों-साल चलती रहती हैं।

VASTU TIPS: ज्योतिशास्त्र में वास्तु शास्त्र को बहुत अहमियत दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कई बार हम अपना घर या कोई भी वस्तु इधर-उधर रखने में कतराते है. कई लोग वास्तु शास्त्र के अनुसार ही घर बनवाते है. कई बार आप बड़े शौक से चीजें खरीदकर लाते हैं लेकिन या तो वह चोरी हो जाता है या फिर टूट-फूट जाता है, जबकि कुछ चीजें आपके साथ सालों-साल चलती रहती हैं।

जिसे आप अपने लिए लकी मानने लगते हैं। भगवान शिव का यह दिन आपके लिए शुभ साबित हो इसके लिए आप सोमवार को चावल, बर्तन, दवाएं, दूध से बनी मिठाइयां और डेरी उत्पाद खरीदें। वहीं इस दिन स्टेशनरी, कला संबंधी चीजें, म्यूजिक से जुड़ी चीजें, खेल का सामान, कंप्यूटर, मोबाइल आदि नहीं खरीदना चाहिए।

Next Story