
Sharad Purnima 2020 : इस साल कब गिरेगा आकाश से अमृत, जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि और महत्व..

Sharad Purnima 2020 : इस साल कब गिरेगा आकाश से अमृत, जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि और महत्व..
आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा ( sharad purnima ) कहते है। साल भर आने वाली हर पूर्णिमा पर व्रत किया जाता है, परन्तु शरद पूर्णिमा का अलग ही महत्व है।
करवाचौथ ( Karwachauth 2020 ) इस बार सामान AMAZON से मगाइये
Sharad Purnima 2020 : मान्यताएं एवं महत्त्व
ये ऐसी पूर्णिमा मानी गई है जब आकाश से अमृत की वर्षा होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल भर की पूर्णिमा में शरद पूर्णिमा सबसे खाश मानी जाती है।
इस दिन चन्द्रमा 16 कलाओ से युक्त परिपूर्ण होता है। माना जाता है की इस दिन चन्द्रमा पृथ्वी के करीब आजाता है। जिससे उसकी खूबशूरती और बढ़ जाती है। इस दिन समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी हुईं थी प्रकट।
( Sharad purnima ) की रात माता लक्ष्मी घर-घर जा कर देती हैं वरदान। और जो सोया रहता है, माँ उसके दरवाजे से चलीं जाती हैं।
Sharad Purnima 2020 तिथि :
शरद पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 30 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 45 मिनट से
शरद पूर्णिमा तिथि समाप्त- 31 अक्टूबर को रात 08 बजकर 18 मिनट पर