अध्यात्म

Shani Vakri: शनी ने चली वक्री चाल, मकर राशि में किया प्रवेश, इन तीन राशि वालों को अक्टूबर तक मिलेगा अच्छा पैसा

Shani Vakri: शनी ने चली वक्री चाल, मकर राशि में किया प्रवेश, इन तीन राशि वालों को अक्टूबर तक मिलेगा अच्छा पैसा
x
Shani Vakri: शनी के वक्री चाल के चलते ये तीन राशि के लोगो के लिए अच्छा समय है.

Shani Retrograde in Capricorn: शनी देव जब भी राशि परिवर्तन करते है तो उक्त राशि के लोगो के लिए अच्छा संयोग माना गया है। ज्‍योतिष की माने शनि ढाई साल में अपनी राशि बदलते हैं. लेकिन विशेष स्थिति में इस समय से पहले भी शनि राशि गोचर करते हैं। शनी वक्री चाल चलते हुए मकर राशि में प्रवेश किए है और वे अक्टूबर तक इस राशि में रहेंगे। इस दौरान तीन राशि वालों के राजयोग बन रहा है।

मेष राशि

महापुरुष योग मेष राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को अचानक पैसा मिलेगा. राजनीति में सक्रिय जातकों को बड़ा पद मिल सकता है। नई नौकरी मिल सकती है। आय बढ़ेगी। यू कहें कि आपके लिए बहुत लाभदायक साबित होगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों को भी करियर-व्‍यापार में अच्‍छी सफलता मिलेगी। उन्‍हें धन लाभ होगा. मुनाफा बढ़ेगा. मान-सम्‍मान मिलेगा. यह समय कोई उपलब्धि दिलाएगा. राजनीतिक क्षेत्र से लाभ हो सकता है। नौकरी करने वालों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. विदेश से जुड़ा काम करने वालों को भी बड़ा लाभ होने के योग हैं।

कन्या राशि

कन्‍या राशि वालों के लिए भी यह समय अच्छा बताया जा रहा है। उन्हे हर काम सफलता मिलेगी तो रुके हुए काम भी बन जायेंगे। खास तौर से छात्र एवं युवा वर्ग के लिए अच्छा बताया जा रहा है। उन्हे नौकरी में सफलता के योग है। इस राशि के लोग यात्रा पर भी जा सकते है।

नोट- यहाँ दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित जानकारी हैं। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Next Story