Plant For Money: वास्तु शास्त्र में धन से संबंधित उपाय में कई ऐसे पौधे बताए गए हैं जिनको घर में लगाने से वह पैसे को अपनी तरफ खींचते हैं। कहने का मतलब यह है कि आपकी पैसे की समस्या उन पौधों को लगाने से दूर होगी। आप कम से कम मनी प्लांट के बारे में तो सुना ही होगा। लेकिन आज हम जिस पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं उस पौधे के संबंध में कहा जाता है यह पैसों का चुंबक है। दूर से पैसे को अपनी ओर आकर्षित करता है और जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां कभी पैसों की कमी नहीं हुई। आइए जानें इस पौधे के बारे में।
क्या है पौधे का नाम
बताया गया है कि क्रासुला नामक एक पौधा होता है। इस पौधे में विशेष गुण यह है कि मनी प्लांट से ज्यादा यह पैसो के मामले में कारगर है। बताया गया है कि इस पौधे को लगाने से की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं। पैसे से जुड़ी हुई कोई भी समस्या हो वह अवश्य ही दूर होती है। जिस घर में या पौधा लगा होता है वहां पैसे की कभी कमी नहीं होती। लेकिन इसे सही दिशा में रखना भी बहुत आवश्यक है।
इस दिशा में लगाएं क्रासुला
क्रासुला के पौधे का पूर्ण लाभ लेने के लिए इसे सही दिशा में लगाना भी आवश्यक है। कहा गया है कि क्रासुला के पौधे को प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ रखना चाहिए। ये भी कहा जाता है देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन Mukesh Ambani ने भी इस पौधे को घर में लगा रखा है. इसे शुभ माना गया है। साथ ही यह विचार करना चाहिए की क्रासुला के पौधे पर सूर्य की रोशनी बराबर पड़ती रहे। इस पौधे को एक बार लगाने के बाद ज्यादा देखरेख की आवश्यकता नहीं होती। सप्ताह में केवल दो से तीन बार पानी देना होता है।
क्रासुला के पौधे में एक विशेष गुण पाया जाता है । यह जहां पर लगा होता है अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित कर लेता है। सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।