Pigeons In Home: कबूतरों हमारे घर में आते रहते है और हम उन्हें दाना भी खिलाते है. वैसे तो कबूतर देखने में मजा आता है और उनके साथ खेलने में भी. लेकिन अगर ये कबूतर घर में घोंसला बना ले तो लोगों को परेशानी होने लगती है. कबूतर अकसर घर की बालकनी में या बाहर की तरफ किसी कोने में अपना घोंसला बना लेते हैं. घर पर मौजूद कुछ चीजों तरक्की के रास्ते में बांधा डालती है, जिसके कारण आर्थिक रूप परेशानी होने लगती है। इसके लिए इन चीजों को जल्द से जल्द घर से बाहर निकालने में ही भलाई होती है।
कबूतरों का घोंसला
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर कबूतरों द्वारा घोंसला बनाना अशुभ माना जाता है। इससे पैसों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर किसी के घर की छत या बालकनी में घोंसला बना है तो उसे बिना कोई नुकसान पहुंचाए किसी सुरक्षित स्थान पर रख आए।