अध्यात्म

Sawan 2023: सावन माह में रक्षाबंधन, नागपंचमी, हरियाली तीज समेत पड़ेंगे कई व्रत व त्योहार, यहां पर देखें पूरी लिस्ट

Sanjay Patel
25 Jun 2023 10:44 AM GMT
Sawan 2023: सावन माह में रक्षाबंधन, नागपंचमी, हरियाली तीज समेत पड़ेंगे कई व्रत व त्योहार, यहां पर देखें पूरी लिस्ट
x
Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है। जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। 4 जुलाई से प्रारंभ होकर सावन माह 31 अगस्त को समाप्त होगा।

Sawan 2023 Month Vrat and Festival List: सावन का महीना भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है। जिसकी शुरुआत 4 जुलाई से हो रही है। 4 जुलाई से प्रारंभ होकर सावन माह 31 अगस्त को समाप्त होगा। सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत ही खास माना जाता है। जिसके प्रारंभ हाते ही कई व्रत और त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है। सावन का महीना भगवान शिव को तो समर्पित है ही इसके साथ ही भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन और सुहागिन महिलाओं का प्रमुख पर्व हरियाली जीत भी इसी महीने में होता है।

Sawan 2023 Eight Monday: इस बार सावन के 8 सोमवार

इस बार अधिकमास होने की वजह से सावन में कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं। सावन माह के सोमवार कुंवारी लड़कियों के लिए काफी खास माने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि सावन में भगवान शिव की उपासना करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। सावन के महीने में शिव भक्तों द्वारा कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है। सावन महीने में कई धार्मिक पर्व व त्योहार मनाए जाते हैं। यहां पर आपको सावन महीने के व्रत एवं त्योहारों की पूरी लिस्ट देखने को मिल जाएगी।

Sawan 2023 July Month Vrat and Festival: जुलाई माह के व्रत व त्योहार

सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई दिन मंगलवार से होगी। गुरुवार 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी, 13 जुलाई गुरुवार को कामिका एकादशी, 14 जुलाई शुक्रवार को प्रदोष व्रत, 15 जुलाई शनिवार को मासिक शिवरात्रि, 16 जुलाई रविवार को कर्क संक्रांति, 17 जुलाई सोमवार को श्रावण अमावस्या, 29 जुलाई शनिवार को पद्मिनी एकादशी और 30 जुलाई रविवार को प्रदोष व्रत रहेगा।

Sawan 2023 August Month Vrat and Festival: अगस्त माह के व्रत व त्योहार

सावन महीने में ही अगस्त माह में 1 अगस्त मंगलवार को पूर्णिमा व्रत, 4 अगस्त शुक्रवार को संकष्टी चतुर्थी, 12 अगस्त शनिवार को परम एकादशी, 13 अगस्त रविवार प्रदोष व्रत, 14 अगस्त सोमवार मासिक शिवरात्रि, 16 अगस्त बुधवार अमावस्या, 17 अगस्त गुरुवार सिंह संक्रांति, 19 अगस्त शनिवार हरियाली तीज, 21 अगस्त सोमवार नाग पंचमी, 27 अगस्त रविवार श्रावण पुत्रदा एकादशी, 28 अगस्त सोमवार प्रदोष व्रत, 29 अगस्त मंगलवार ओणम-थिरुवोणम, 30 अगस्त बुधवार रक्षाबंधन और 31 अगस्त गुरुवार को श्रावण पूर्णिमा व्रत रहेगा।

Sawan 2023 Monday List: सावन माह में पड़ने वाले सोमवार

सावन माह की शुरुआत 4 जुलाई से होगी। जबकि सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ेगा। वहीं दूसरा सावन सोमवार 17 जुलाई, तीसरा सावन सोमवार 24 जुलाई, चौथा सावन सोमवार 31 जुलाई को पड़ेगा। वहीं सावन का पांचवां सोमवार 07 अगस्त, छठां सावन सोमवार 14 अगस्त, सातवां सावन सोमवार 21 अगस्त, आठवां सावन सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा। सावन माह की समाप्ति 31 अगस्त को होगी।

Sawan 2023 Mangla Gauri Vrat: सावन मंगला गौरी व्रत 2023

सावन महीने में पहला मंगला गौरी व्रत 4 जुलाई, दूसरा मंगला गौरी व्रत 11 जुलाई, तीसरा मंगला गौरी व्रत 18 जुलाई को पड़ेगा। जबकि चौथा मंगला गौरी व्रत 25 जुलाई, पांचवां मंगला गौरी व्रत 1 अगस्त, छठां मंगला गौरी व्रत 8 अगस्त, सातवां मंगला गौरी व्रत 15 अगस्त, आठवां मंगला गौरी व्रत 22 अगस्त और नौवां मंगला गौरी व्रत 29 अगस्त को पड़ेगा।

Next Story