अध्यात्म

Mangal Rekha in Palm: अगर आपके हाँथ में है मंगल रेखा तो रातों-रात करोड़पति बनने से खुद भगवान भी नहीं रोक सकते

Mangal Rekha in Palm: अगर आपके हाँथ में है मंगल रेखा तो रातों-रात करोड़पति बनने से खुद भगवान भी नहीं रोक सकते
x
Mangal Rekha in Palm: अगर आपके हाँथ में है मंगल रेखा तो रातों-रात करोड़पति बनने से खुद भगवान भी नहीं रोक सकते! If you have Mars line in your hand, then even God himself cannot stop you from becoming a millionaire overnight.

Mangal Rekha in Palm: हाथ की मौजूद रेखा से आप अपने भविष्य की घटनाओ के बारे में जान सकते यह. रेखा आने वाले समय में आपके साथ क्या होगा सब कुछ बता देती है. यदि आपके हाँथ में मंगल रेखा है तो मान लीजिये आपको कोई ताक़त दौलतमंद होने से नहीं रोक सकती है. हस्‍तरेखा शास्‍त्र में मंगल रेखा का हथेली में होना अच्‍छा माना जाता है.

- मंगल रेखा से कोई रेखा निकलकर भाग्‍य रेखा में मिले तो ऐसा जातक खूब लाभ पाता है. उसे जीवन में खूब पैसा और जमीन-जायदाद मिलती है.

- जिन लोगों के हाथ में मंगल रेखा से निकलकर कोई रेखा शनि पर्वत तक जाए तो यह और भी शुभ होती है. ऐसा जातक बेहद भाग्‍यवान होता है.

- यदि मंगल रेखा से निकली रेखा भाग्‍य रेखा को काटकर आगे बढ़ जाए तो इसे अच्‍छा नहीं माना जाता है. ऐसी स्थिति नुकसान कराती है.

- मंगल रेखा एक तरह से जीवन रेखा की सहायक रेखा भी होती है. ऐसे जातक जिनकी जीवन रेखा में कोई दोष हो लेकिन उनके हाथ में मंगल रेखा भी हो तो ये दोष खत्‍म हो जाते हैं. साथ ही जातक अच्‍छा और स्‍वस्‍थ जीवन जीता है.

- यदि मंगल रेखा जीवन रेखा में ही मिल जाए तो ऐसे लोग बहुत टैलेंटेड होते हैं. ये लोग हर काम बहुत समझदारी से और सटीकता से करते हैं. इनके काम में गलती निकाल पाना मुश्किल होता है.

- हथेली में मंगल रेखा के शुभ स्थिति में होने के साथ-साथ यदि मंगल पर्वत भी अच्‍छी तरह विकसित हो तो यह अति उत्‍तम होता है. ऐसा जातक जीवन का हर सुख पाता है. वह सम्‍मान के साथ जीवन जीता है.

- यदि मंगल रेखा से रेखाएं निकलकर शनि पर्वत की ओर जाएं तो ऐसे जातक का शनि देव भी कुछ नहीं बिगाड़ पाते. इन जातकों के शनि दोष खत्‍म हो जाते हैं, उन्‍हें शनि की साढ़े साती-ढैय्या में भी परेशानी नहीं आती है. ऐसे जातकों को खूब पैतृक संपत्ति और धन मिलता है. ये लोग बड़ी जमीन-जायदाद वाले होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. rewa riyasat news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Next Story