अध्यात्म

Chanakya Niti: ऐसे लोगो से हमेशा बना कर रखें दूरी, कभी भी खा सकते हैं धोखा

chanakya niti
x
आचार्य चाणक्‍य ने अपने लोगो को सर्तक किया है कि जीवन में ऐसे लोगो से हमेशा दूर रहे

Chanakya Niti In Hindi: महान मार्गदर्शक आचार्य चाणक्‍य ने कहा है कि ऐसे लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए, जो अपके जीवन को कभी भी संकट में डाल सकते है। आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि धोखाबाजों से एवं अत्याधिक मीठा बोलने वालों से सदैव बच के रहना चाहिए।

अत्याधिक मीठा बोलने वाले

आचार्य के अनुसार अत्याधिक हमेशा मीठा बोलने वाले तथा बिना वजह के तरीफ करने वाले लोगो से सावधान रहना चाहिए। क्योकि ऐसे लोग महज अपना उल्लू सीधा करने के लिए कभी भी कुछ भी कर सकते है, यानि की जी-हुजूरी करने और धोखा देने में ये कतई संकोच नही करते है। इनसे दूर रहने में ही समझदारी है।

जो जुबान के पक्के न हो

ऐसे लोग जो हमेशा बड़े-बड़े वादे करते रहते हों लेकिन कोई भी वादा पूरा न करते हों, उनसे दूर ही रहें. ऐसे लोग कभी भी आपके काम नहीं आएंगे, बल्कि मुसीबत के वक्‍त आपको छोड़कर चले जाएंगे।

छल करने वाले लोग

इन लोगों को पहचानना थोड़ा मुश्किल होता है क्‍योंकि ये आपके सामने आपके शुभचिंतक की तरह व्‍यवहार करते हैं लेकिन आपके पीछे आपका नुकसान करने, छवि खराब करने में जुटे रहते हैं, ऐसे लोगों को पहचानें और उनसे तुरंत दूरी बनाएं।

नोट- यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित जानकारी है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story