Ashadh Mahina Vrat Aur Tyohar 2022: हिंदु पंचाग के अनुसार आषाढ़ मास 15 जून से शुरू हो रहा है। खास बात यह है कि इस वर्ष बुधवार के दिन से आषाढ़ मास की शुरूआत हो रही है और 13 जुलाई को बुधवार के दिन ही यह मास सामाप्त होगा। ज्ञात हो कि इस मास का इंतजार किसानों को भी रहता है, क्योकि इस माह बारिश की शुरूआत होती है। जिससे किसानों के खेती का कार्य चालू हो पाता है।
चार माह के विश्राम में जायेंगे भगवान
ऐसी मान्यता है कि भगवान भी आषाढ़ मास लगते ही अपने चर्तुमास में चले जाते है, यानि की वे 4 माह के लिए विश्राम करने चले जाते है। जिससे शुभ लग्न एवं मंगालिक कार्यो में 4 माह के लिए ब्रेक लग जाता है। आषाढ़ मास में देवशयनी एकादशी, योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, संकष्टी चतुर्थी, और जगन्नाथ यात्रा जैसे त्योहार भी पड़ेंगे।