
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- श्रद्धालुओं से भरा...
श्रद्धालुओं से भरा वाहन पलटा, आठ घायल : SINGRAULI NEWS

सूरजपुर जिले के बिहारपुर क्षेत्र के ग्राम मोहरसोप के समीप श्रद्धालुओं से भरी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से आठ लोगों को चोट आई है। सभी घायल मध्यप्रदेश के सिंगरौली के बरगवां के रहने वाले है। कुदरगढ़ में पूजा-अर्चना के लिए जाते वक्त सभी दुर्घटना का शिकार हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल सुराजपुर में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बरगवां सिंगरौली से श्रद्धालु गामा वाहन में सवार होकर कुदरगढ़ धाम में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। सुबह लगभग सात बजे मोहरसोप के नजदीक वाहन का चालक पर से नियत्रंण हट गया और बेकाबू यात्री वाहन पलट गई। वाहन क्रमांक एमपी 66 बी 0189 में सवार करीना साहू 18 वर्ष, केवली साहू 40 वर्ष, सत्यम साहू दो वर्ष, रिंकू साहू तीन वर्ष, पूनम साहू 23 वर्ष, जोरवंती साहू 70 वर्ष, सुनीता साहू 30 वर्ष, रमनिया साहू 70 वर्ष, सुनीता 40 वर्ष घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों की मदद से सभी को मोहरसोप अस्पताल ले जाया गया। यहां सुविधाओं की कमी के कारण ओड़गी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल सूरजपुर रिफर कर दिया गया है, जहां हादसा हुआ वहां सड़क की हालत खराब है। इसी मार्ग से मध्यप्रदेश के सिंगरौली क्षेत्र के लोग कुदरगढ़ तक आना-जाना करते है।




