सिंगरौली

महिला को रस्सी से कस कर लूट ले गये आभूषण पैसे, हाउस मेंटेनेंस के बहाने घर में घुसे बदमाश: SINGRAULI NEWS

सिंगरौली। जिले की जयंत थाना क्षेत्र में रहने वाले एनसीएल के एक कर्मचारी के घर पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। इस घटना में 3 लाख से ज्यादा की नगदी और जेवर लुटेरे लेकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुच कर जानकारी लिये है। दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोगो में खलबली है।

सिंगरौली। जिले की जयंत थाना क्षेत्र में रहने वाले एनसीएल के एक कर्मचारी के घर पर दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। इस घटना में 3 लाख से ज्यादा की नगदी और जेवर लुटेरे लेकर फरार हो गए है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुच कर जानकारी लिये है। दिन दहाड़े हुई इस घटना को लेकर लोगो में खलबली है।

नकाब लगा कर घुसे थे बदमाश

जानकारी के तहत जिले के जयंत इलाके के एनसीएल परियोजना में काम करने वाले सुदीप मेहिर ड्यूटी पर गए हुए थे। उनकी पत्नी दमयंती मेहिर और बच्चे घर पर थें। इसी दौरान दो नकाबपोश अज्ञात लुटेरे उनके घर पहुंच गये।

हाउस मेंटेनेंस बता कर खुलवाया था दरवाजा

महिला ने पुलिस को बताया कि बदमाशो ने हाउस मेंटेनेंस करने के बहाने दरवाजा खुलवाया था। वह जब तक कुछ समझ पाती इसी बीच वे घर के अंदर घुसे आये और धमकाते हुये दरवाजा अंदर बंद कर लिये, इतना ही नही उन्हे रस्सी से कस कर घर में रखे हुये तीन लाख रूपये और आभूषण लूट ले गये है।

शिकायत के बाद पहुंची जयंत पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है अज्ञात लुटेरों का कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है।

Next Story