सिंगरौली

सिंगरौली / पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंगरौली में दबिश देकर हत्या व अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार

News Desk
11 March 2021 9:34 AM GMT
सिंगरौली / पश्चिम बंगाल पुलिस ने सिंगरौली में दबिश देकर हत्या व अपहरण के आरोपी को किया गिरफ्तार
x
सिंगरौली। लंबे समय से हत्या व अपहरण का आरोपी पहचान छिपाकर सिंगरौली में शरण ले रखी थी। जहां पश्चिम बंगाल पुलिस ने दबिश देकर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वैढ़न स्थित जीपी पैलेस में कार्यरत चंदन कुमार उर्फ चंदन सुनार उर्फ चंद्रमोहन पिता श्यामनाथ गुप्ता 36 वर्ष निवासी हाल गनियारी जिला सिंगरौली को पश्चिम बंगाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने वैढ़न पहुंचकर गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त अपराधी लंबे समय से जीपी पैलेस में प्रमुख पद पर कार्यरत था। लेकिन इनकी भनक किसी को नहीं लगी। हत्या और अपहरण का अपराधी लंबे समय से सिंगरौली मुख्यालय में पनाह लिये रहा।

सिंगरौली। लंबे समय से हत्या व अपहरण का आरोपी पहचान छिपाकर सिंगरौली में शरण ले रखी थी। जहां पश्चिम बंगाल पुलिस ने दबिश देकर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वैढ़न स्थित जीपी पैलेस में कार्यरत चंदन कुमार उर्फ चंदन सुनार उर्फ चंद्रमोहन पिता श्यामनाथ गुप्ता 36 वर्ष निवासी हाल गनियारी जिला सिंगरौली को पश्चिम बंगाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने वैढ़न पहुंचकर गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उक्त अपराधी लंबे समय से जीपी पैलेस में प्रमुख पद पर कार्यरत था। लेकिन इनकी भनक किसी को नहीं लगी। हत्या और अपहरण का अपराधी लंबे समय से सिंगरौली मुख्यालय में पनाह लिये रहा।

मिली जानकारी के अनुसार हत्या और अपहरण का शातिर अपराधी अपनी पहचान छिपाकर सिंगरौली जिले में रह रहा था। उक्त अपराधी चंदन कुमार उर्फ चंदन सुनार उर्फ चंद्रमोहन पिता श्यामनाथ गुप्ता 36 वर्ष हाल निवास गनियारी थाना जिला सिंगरौली को पश्चिम बंगाल क्राइम ब्रांच पुलिस की सूचना पर 10.03.21 को उसके घर गनियारी से गिरफ्तार किया गया है। पश्चिम बंगाल क्राइम ब्रांच को उक्त अपराधी की तलाश थाना सालनपुर जिला पश्चिम वर्दवान के प्रकरण क्रमांक 51/19यू/एस 365, 364, 364ए आईपीसी में थी।

क्या है मामला

पश्चिम बंगाल पुलिस ने आरोपी को थाना वैढ़न ले जाकर पूछताछ की। जिसमें बताया गया है कि अपराधी चंदन सुनार बिहार के हाजीपुर जिले का मूल निवासी है। जो वर्ष 2002-03 से जब वह पढ़ाई करता था तबसे अपराध से जुड़ गया। उसके बाद उसने हत्या व अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया। वर्ष 2006 से 2011 तक रांची हाजीपुर एवं पटना स्थित बेऊर जेल में तकरीबन 6 वर्ष तक निरुद्ध रहा। जेल से छूटने के बाद वह अपनी पहचान छिपाने काम की तलाश में सिंगरौली आ गया। जहां सिंगरौली में छोटी-मोटी ठेकेदारी शुरू की। साथ ही जीपी पैलेस होटल का संचालन करने लगा एवं मकान लेकर गनियारी में रहने लगा।

चंदन सोनार बिहार में अपहरणकर्ता गिरोह के नाम से जाना जाता है। पूछताछ में चंदन ने बताया कि वर्ष 2011 के बाद से उसके द्वारा कोई अपराध नहीं किया गया है। किंतु वर्ष 2019 में पीएस सालनपुर जिला पश्चिम बर्दवान में पंजीबद्ध मामले में उसकी संलिप्तता पाई गई है। उक्त मामले में आरोपियों द्वारा तेजपाल सिंह एवं उसके वाहन चालक का अपहरण किया था तथा फिरौती के रूप में 2 करोड़ 60 लाख रुपये वसूले गये थे। इस मामले में अब तक पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

Next Story