- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- विंध्य: ठिठुरन भरे...
विंध्य: ठिठुरन भरे मौसम के बीच नये साल की शुरूआत, अभी और बढ़ेगी गलन....
विंध्य: ठिठुरन भरे मौसम के बीच नये साल की शुरूआत, अभी और बढ़ेगी गलन….
विंध्य, रीवा। शीतलहर के साथ ठिठुरते मौसम के बीच नये साल 2021 की शुरूआत होने वाली है। 31 दिसंबर की रात काफी सर्द होने वाली है। इसका असर 3 जनवरी तक रहेगा। विंध्य के रीवा, शहडोल संभाग के साथ ही ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में भी शीतलहर का असर रहेगा।
इसके कुछ दिन बाद फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग की माने तो उत्तर भारत के हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फवारी के कारण मध्यप्रदेश का मौसम बदलने वाला है।
ग्वालियर : भैंस ने सड़क पर किया गोबर,ननि प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना, राशी सुनकर चौक गया पशु मालिक
मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्यप्रदेश के पूर्वी भाग में शीतलहर जारी रहने की संभावना है। जबकि उत्तर के शहरों में तापमान बढ़ सकता है। लगभग एक हफ्ते तक ठंड तेज पड़ेगी, इसके बाद राहत की उम्मीद है।
बताया गया है कि भोपाल, धार, गुना, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रतलाम और शाजापुर में रात के पारा में 3 डिग्री से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। वहीं रीवा, सागर, और सिवनी में रात का पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया है। इसी तरह का मौसम सतना, उमरिया, सीधी जिले का बना हुआ है।
हरदाः शराब तस्कर ने पुलिस पर किया हमला, दो पुलिस कर्मी घायल..
सतना : मोटर साइकिल की टक्कर लगने से साइकिल सवार की मौत
भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों से सीधे पूछताछ नहीं कर सकेगी पुलिस, जारी हुआ ये आदेश : MP NEWS