सिंगरौली

SINGRAULI: ऐश डैम फूटने में लापता लोगो का नहीं मिल रहा सुराग, कलेक्टर ने कहा.

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:19 AM GMT
SINGRAULI: ऐश डैम फूटने में लापता लोगो का नहीं मिल रहा सुराग, कलेक्टर ने कहा.
x
SINGRAULI: ऐश डैम फूटने में लापता लोगो का नहीं मिल रहा सुराग, कलेक्टर ने कहा.SINGRAULI. रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता

SINGRAULI: ऐश डैम फूटने में लापता लोगो का नहीं मिल रहा सुराग, कलेक्टर ने कहा.

SINGRAULI. रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता चार लोगों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को घटना का तीसरा दिन था और काफी बड़े क्षेत्र में फैला डैम से निकला मलबा काफी हद तक सूख भी गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह करीब 6 बजे से ही रेस्क्यू टीमों को सर्चिंग के लिए उतार दिया था।

SATNA से REWA लाये 2 CORONA कैदियों को लेकर पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल का बड़ा बयान, पढ़िए

दूसरी ओर कलेक्टर SINGRAULI ने सासन पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एके सिंह को शोकॉज नोटिस देते हुए तीन दिन में अपना पक्ष रखने कहा है। कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल जांच का जिम्मा अपर जिला मजिस्ट्रेट बीके पांडेय को सौंपा है।

कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि सर्चिंग जारी है। अभी तक लापता चारों लोगों का कोई सुराग नहीं मिला है। मैं व एसपी भी मौके पर लगभग पूरे समय थे। सोमवार को भी सर्चिंग जारी रखेंगे।

SINGRAULI: ऐश डैम फूटने में लापता लोगो का नहीं मिल रहा सुराग, कलेक्टर ने कहा.

SINGRAULI. रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम फूटने में लापता चार लोगों का रविवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रविवार को घटना का तीसरा दिन था और काफी बड़े क्षेत्र में फैला डैम से निकला मलबा काफी हद तक सूख भी गया था। ऐसे में जिला प्रशासन ने सुबह करीब 6 बजे से ही रेस्क्यू टीमों को सर्चिंग के लिए उतार दिया था।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story