- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली की निधि...
सिंगरौली
सिंगरौली की निधि तिवारी को मिला Miss Pretty India का खिताब
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
18 Jan 2024 8:03 AM GMT
x
मध्यप्रदेश के सिंगरौली की निधि तिवारी को मिस प्रीटी इंडिया (Miss Pretty India 2024) के खिताब से नवाजा गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों सब्सक्राइबर के साथ लोगों के दिलों में राज करने वाली मध्यप्रदेश के सिंगरौली निवासी निधि तिवारी (Nidhi Tiwari) को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिस प्रीटी इंडिया (Miss Pretty India Award 2024) के खिताब से नवाजा गया है।
फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के तहत आयोजित इस ब्यूटी विद ब्रेन प्रतियोगिता में देश के अलग अलग कोने से आये प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक कर जलवा बिखेरा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों से सवाल-जवाब भी किए गए। मेरठ की विदुषी भारद्वाज के सिर जहाँ मिस इंडिया का ताज सजा तो वहीं मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंची निधि तिवारी को प्रीटी इंडिया के खिताब से सम्मानित किया गया।
Next Story