- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- Singrauli : प्रसव के...
Singrauli : प्रसव के बाद महिला की मौत, नर्स पर मारपीट करने का आरोप, 14 घंटे बाद धरना समाप्त
Singrauli / सिंगरौली। जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में प्रसव के बाद एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता की मौत हो गई।
महिला की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने नर्स पर प्रसूता के साथ मारपीट करने का अरोप भी लगा दिया।
साथ ही परिजन ट्रामा सेंटर के बाहर धरने पर बैठ गये। काफी मान मनौवत के बाद 14 घंटे बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।
महिला की मौत किस कारण से हुई यह अभी जांच का विषय है।
महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को दिया जन्म
जानकारी के अनुसार कचनी निवासी विनोद विश्वकर्मा ने अपनी 26 वर्षीय पुत्री विंदू विश्वकर्मा को प्रसव के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
जहां रविवार शाम 5 बजे बिंदु ने एक पुत्र को जन्म दिया। वही प्रसूता को ठीक बताया जा रहा था।
फिर अचानक क्या हुआ कि महिला की रात 9 बजे के करीब जोर-जोर से चीखने की आवाज आने लगी।
नर्सों ने की मारपीट
प्रसूता के परिजनो का कहना है कि अस्पताल की नर्सों ने बिदू के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि प्रसव के बाद नर्स महिला के प्रायवेट पार्ट में कुछ चिकित्सकीय कार्य कर रही थी।
लेकिन तेज दर्द की वजह से प्रसूता ने किसी नर्स का हांथ पकड लिया और मना करने लगीं जिससे नाराज होकर कई नर्सो ने उसके साथ मारपीट की।
इसी दौरान बिंदू के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन भी पहुंच गये। और रविवार रात 10 बजे के करीब प्रसूता बिंदू की मौत हो गई।
मौत की खबर के बाद महिला के परिजन ओक्रोशित हो गये। वह महिला की मौत का जिम्मेदार अस्पताल की डियुटी में रही नर्सों को मान रहे हैं।
बताया जाता है कि महिला के परिजन प्रसूता के शव को ट्रामा सेंटर के बाहर रखकर नर्सों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
साथ ही 20 लाख रुपये के मुआवजा की मांग की। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों ने मनाया और 14 घंटे के लोगों का धराना समाप्त हुआ।