- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: साली से...
सिंगरौली: साली से दुष्कृत्य के बाद गला रेता और लगा दी आग, आरोपी पकड़ाया
सांकेतिक फोटो
सिंगरौली: जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें आरोपी जीजा ने अपनी साली का दुष्कृत्य करने के बाद उसका गला रेता और आग से जला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली नर्सिंग की छात्रा की जली हुई लाश कमरे में मिली थी। छात्रा के शव का पीएम करने के बाद आई रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि छात्रा के साथ दुष्कृत्य किया गया है। दुष्कृत्य के बाद छात्रा का गला रेता गया अंत में आग से जला कर उसकी हत्या कर दी गई। जांच में जुटी पुलिस को युवती के जीजा के बारे में पता चला। पुलिस ने जब संदेही जीजा से पूछताछ की तो उसने दुष्कृत्य और हत्या की बात स्वीकार कर ली।
कैसे की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी जीजा गत दिवस अपनी साली से मिलने उसके मकान गया। जहां आरोपी ने अपनी साली के साथ दुष्कृत्य किया। साली द्वारा विरोध करने और परिजनों को घटना के बारे में बताए जाने की धमकी देने पर आरोपी जीजा ने अपनी साली की हत्या कर दी। गौरतलब है कि आरोपी शहर के ही एक होटल में कुक का कार्य करता था। घटना दिनांक को उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था।
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher