- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली / धारदार औजर...
सिंगरौली / धारदार औजर से माँ-बेटे की निर्मम हत्या से सनसनी, मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी...
सिंगरौली। जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मूढ़ी में गुरुवार-, शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात हमलाबरों ने मां-बेटे पर धारदार औजर से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। मां -बेटे की हुई निर्मम हत्या से गांव में जहां सनसनी फैल गयी है वही सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान वीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक ,देवसर एसडीओपी श्री द्विवेदी व टी आई रावेंद्र द्विवेदी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या मामले को सुलझाने में जुट गये है।
कमरें में सो रहे थें मां-बेटा
घटना के सबंध में बताया गया है कि ग्राम मूढ़ी निवासी मृतक रामबरन पुत्र बालकरण 26 वर्ष एवं उसकी मां फुलउ पत्नी बालकरण 55 वर्ष घर में सो रहे थे। इसी बीच घर में घुसें बदमाशों ने उन्हे मौत की नींद सुला दिये।
बताया जा रहा है कि बदमाशो ने घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घर के दूसरे कमरे में सो रहे अन्य सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई । सुबह जब लोगो की नींद खुली तो देखा की मां- बेटे की रक्त रंजीत लाश बिस्तर पर पड़ी है। जिससे परिजनों के होश उड़ गए।
एफएसएल व डॉग स्क्वायड ने की जांच
पुलिस मां-बेटे की निर्मम हत्या को सुलझाने में जुट गई है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची और जांच की है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस अंधी हत्या मामले में पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुचेगी।