सिंगरौली

सिंगरौलीः धारदार औजार से गर्दन पर हमला कर निर्मम हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...

Aaryan Dwivedi
28 Feb 2021 12:56 PM GMT
सिंगरौलीः धारदार औजार से गर्दन पर हमला कर निर्मम हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस...
x
सिंगरौली। जिले के मांडा थाना के धरी गांव में धारदार औजर से गर्दन पर हमला करके निर्मम हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गिरधारी सिंह गौड़ के रूप में की गई है।

सिंगरौली। जिले के मांडा थाना के धरी गांव में धारदार औजर से गर्दन पर हमला करके निर्मम हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान गिरधारी सिंह गौड़ के रूप में की गई है।

हत्या के घटना की जानकारी लगते ही पुलिस सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुचे है। हत्या मामले की जांच में पुलिस जुट गई है, हांलाकि पुलिस के हाथ अभी कोई खास सुराग नही लगा है।

करीबियों पर संदेह

जांच कर रही पुलिस का मानना है कि जिस तरह से गर्दन पर हमला करके हत्या की गई है उससे हमलाबरों की मृतक से रंजिश रही है। जिसके चलते पुलिस ऐसे लोगो के सबंध में भी पूछताछ कर रही है।

एक सप्ताह में तीसरी हत्या

सिंगरौली जिले के मांडा थाना क्षेत्र में लगातार हत्या की घटनाऐ सामने आ रही है। एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी हत्या की घटना घटी है। इसके पूर्व मां-बेटे की हत्या हुई थी। उक्त घटना भी अभी रहस्य बनी हुई है तो वही एक बार फिर हुई हत्या के बाद पुलिस अधिकारियों के कान खड़े हो गये है। पुलिस हत्या मामलों को सुलझाने में जुटी हुई है।

Next Story