- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- Singrauli: थाना...
Singrauli: थाना प्रभारी जेल में, विभाग रहा अनजान, बाद में एसपी ने किया निलंबित
सिंगरौली /Singrauli। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से एक अजीब खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि गढवा के थाना प्रभारी इस समय जेल की हवा खा रहे हैं और विभाग के किसी भी आधिकारी को महीनो तक जानकारी नहीं मिली।
बाद में इस मामले का पता चलने के पर एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।
लेकिन थाना प्रभारी के इतने दिन लापता रहने के बाद भी उनका कोई पता नही चलना यह विभाग के आपसी सामंजस में कही न कमी को दर्शाता है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार गढ़वा थाने में पदस्थ थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को अपराध क्रमांक 37/97 धारा 364 304 506 भारतीय दंड विधान के प्रकरण में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के न्यायालय द्वारा 15 अप्रैल 2021 को जेल रिमांड पर भेजा गया है।
तब से वह जेल में है। उनके द्वारा इस मामले की जानकारी विभाग को नही दी गई।
अवकाश लेकर गये थे थाना प्रभारी
बताया जाता है कि थाना प्रभारी संखधर द्विवेदी थाना प्रभारी सिंगरौली से 5 दिन का अवकाश लेकर गये थे।
लेकिन जब थाना प्रभारी छुट्टी खत्म होने के बाद भी थाने नहीं पहुंचे तो रोजनामचा रजिस्टर में इनकी अनुपस्थिति दर्ज होनी शुरू हो गई।
थाना प्रभारी के अनुपस्थित होने की जाकनकारी जब जिले मे आला अधिकारियों को हुई वह अपने स्तर से पता लगाने का प्रयास करने लेगे। जिसके बाद पता चला कि वह 15 अप्रैल से जेल में है।
इस सूचना के पुलिस अधीक्षक ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(2) के प्रावधान के अनुसार थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
पुलिस कस्टडी में हुई थी व्यापारी की मौत
जानकारीे के अनुसार थाना प्रभारी संखधर के जेल जाने का मामला शहडोल जिले से जुडा हुआ है। बताया जाता है कि वर्ष 2009 में निरीक्षक संखधर द्विवेदी शहडोल में पदस्थ थे।
इसी दैारान बनारस के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को पकड़ा था। पुलिस कस्टडी में उक्त व्यापारी की मौत हो गई थी।
उसी मामले पर मृतक की पत्नी ने परिवाद दायर किया और थाना प्रभारी जेल में हैं।
हालांकि इस मामले की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन विभागीय आदेश के मुताबिक शंखधर द्विवेदी अभी जेल में है ऐसे में उन्हे निलंबित किया गया है।