सिंगरौली

सिगरौंली : मोबाईल टॉवर से उड़ाई गई 17 बैट्रियों का पुलिस ने किया पर्दाफास, तीन गिरफ्तार...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:48 AM GMT
सिगरौंली : मोबाईल टॉवर से उड़ाई गई 17 बैट्रियों का पुलिस ने किया पर्दाफास, तीन गिरफ्तार...
x
सिगरौली / Singrauli : जिले के बरगंवा थाना की पुलिस ने चोरी गई मोबाईल टॉवर की बैट्री मामले का पर्दाफास कर दिया है।

सिगरौंली : मोबाईल टॉवर से उड़ाई गई 17 बैट्रियों का पुलिस ने किया पर्दाफास, तीन गिरफ्तार…

सिगरौली / Singrauli : जिले के बरगंवा थाना की पुलिस ने चोरी गई मोबाईल टॉवर की बैट्री मामले का पर्दाफास कर दिया है। चोरी मामले में तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकेनिशान देही पर चोरी की गई बैट्री भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
थाना प्रभारी नाग्रेन्द सिहं ने कार्रवाई की जानकारी देते हुये बताया कि चोरों के कब्जे से 17 बैट्री जब्त कर ली गई है। जिनकी कीमत दो लाख रूपये के लगभग है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

सिगरौंली : मोबाईल टॉवर से उड़ाई गई 17 बैट्रियों का पुलिस ने किया पर्दाफास, तीन गिरफ्तार...

पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि बैट्री चोरी मामले में रोशन कोल, कालीचरण उर्फ महादेव कोल एंव रामायण विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये सभी आरोपितों से पुलिस बरगंवा क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में अन्य घटनाओं की जानकारी लग सकती है।

बोडाफोन की थी बैट्री

पुलिस के मुताबिक बीते दिनों बोडाफोन कम्पनी के लोगो ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके टॉबर से कीमती 17 बैट्री चोरी हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करके चोरी का मामला दर्ज किया था। पतासाजी के दौरान पुलिस ओरोपितों तक पहुच गई और उनके कब्जे से चोरी गई बैट्री भी बरामद कर ली।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story