सिंगरौली

सिंगरौली: NCL के कोयला खदान में लगी आग, डंपर खाक

singrauli news
x
मध्य प्रदेश के सिंगरौली में कोयला खदान में आग लगने से डंपर खाक होगया।

Singrauli MP News: एनसीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बीती रात एनसीएल के बीना खदान में 100 टन क्षमता वाले होलपैक डंपर में आग लग गई। कोयला खदान परिसर में आगजनी की इस घटना से जहां हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई वहीं डंपर के जलने से प्रबंधन को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।

डंपर ने कूंदकर बचाई जान

बताया गया है कि डंपर में आग लगने का पता जैसे ही चालक को चला उसने डंपर से छलांग लगा कर अपनी जान बचाई। नहीं तो डंपर के साथ ही साथ चालक को भी असमय अपनी जान से हांथ धोना पड़ता। आगजनी का पता चलते ही मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।

पूर्व में भी हो चुकी है घटनाएं

सूत्रों की माने तो एनसीएल परियोजनाओं में सुरक्षा मानकां को ध्यान नहीं रखा जाता। जिसके कारण यहां पूर्व में भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इसी कड़ी में पूर्व में बीना, ककरी, खड़िया, दूधिचुआ, जयंत अमलोरी परियोजना की खदानों में कई घटनाएं घटित हो चुकी है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story