- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौलीः प्रेमी ने...
सिंगरौलीः प्रेमी ने युवती पर फेका एसिड, जल गया चेहरा, यह थी वजह...
सिंगरौली। युवती को ले जाने में असफल प्रेमी ने उसके चेहरे पर एसिड डाल दिया। जिससे उसका चेहरा जल गया है। घटना एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत जंयत चौकी क्षेत्र की हैं। घटना के बाद आरोपी मोहम्मद अलउद्रदीन निवासी प्रयागराज उत्तर-प्रदेश फरार हो गया है। पुलिस इस घटना को लेकर जांच कर रही है तथा युवती के बयान के आधार पर आरोपित अलउद्रदीन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
बहन के घर आई थी युवती
बताया जा रहा है की पीड़िता युवती प्रयागराज उत्तर-प्रदेश की रहने वाली है। वह सिगरौली अपने बहन के घर आई हुई थी। इसकी जानकारी लगते ही उसका प्रेमी भी प्रयागराज से सिंगरौजी पहुच गया था।
यह थी वजह
जानकारी के तहत युवक-युवती से प्रेम करता है। वह युवती को प्रयागराज वापस ले जाना चाहता था, जबकि वह जाने के लिये तैयार नही थी, बाबजूद इसके वह दबाब बना रहा था। युवक जब सफल नही हुआ तो आवेश में आकर उसने युवती पर एसिड फेंक दिया। एसिड उसके चेहरे में पड़ गया। जिससे उसका चेहरा झुलस गया है।
इस घटना से आसपास के लोगो में हड़कम्प मच गया। मौके पर लोग एकत्रित हो गये, लेकिन इसके पूर्व आरोपित वहां से भागने में सफल हो गया था। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पुलिस की जांच के बाद घटना की असली वजह सामने आयेगी।