- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: रहस्यमय...
सिंगरौली: रहस्यमय तरीके से लापता हो गया NTPC पावर प्लांट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी, फिर प्रबधंन के उड़ गए होश...
सिंगरौली: रहस्यमय तरीके से लापता हो गया NTPC पावर प्लांट ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी, फिर प्रबधंन के उड़ गए होश…
सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में संचालित विंध्यनगर NTPC पावर प्लांट में ड्यूटी पर गया संविदा कर्मी अजीत दुबे रहस्मय तरीके से लापता हो गया और 04 दिन बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में प्लांट के अंदर सर्च आपरेशन चलाया। कुछ ही घंटो में लापता मजदूर के मोबाईल व बैग की बरामदगी कर लिया लेकिन संविदाकर्मी पम्प आपरेटर अजीत दुबे का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। संविदाकर्मी पम्प आपरेटर अजीत शुक्रवार को रात की ड्यूटी करने प्लांट गया हुआ था और हाज़िरी भी लगी हुई है।
धरने पर बैठे परिजन
युवक का कोई सुराग नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने विंध्यनगर थाने के आवासीय परिसर के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी की। इधर पुलिस का कहना है कि थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी हुई है।
खोजी कुत्तो की ली जा रही मदद
लापता कर्मचारी की तालाश करने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की टीम को भी सर्च आपरेशन में लगाया है। इसके अलावा कोलकाता से गोताखोर भी नहर के अंदर तलाश कर रहे हैं साथ ही एनटीपीसी के कई मजदूरों को भी इस सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है लेकिन फिलहाल युवक का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करे