- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली: जिले में...
सिंगरौली
सिंगरौली: जिले में कोरोना का कहर, चौबीस घण्टे में मिले कोरोना पॉजीटिव के 16 मरीज
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:33 AM GMT
x
सिंगरौली: जिले में कोरोना का कहर, चौबीस घण्टे में मिले कोरोना पॉजीटिव के 16 मरीज सिंगरौली (विपिन तिवारी ) ।ज़िले में कोरोना का कहर लगातार
सिंगरौली: जिले में कोरोना का कहर, चौबीस घण्टे में मिले कोरोना पॉजीटिव के 16 मरीज
सिंगरौली (विपिन तिवारी ) ।ज़िले में कोरोना का कहर लगातार जारी है । विगत 24 घण्टे के दौरान कोरोना वायरस के 16 मरीज मिलने से यह आंकड़ा 585 पहुंच गया है। हालांकि आज गुरूवार को भी तीन लोगों ने कोरोना को मात दिये हैं। स्वास्थ्य हो कर घर लौटे हैं।अब तक कोरोना से 414 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं 1391 सेम्पलों की रिपोर्ट रीवा मेडिकल लैब से प्राप्त नहीं हुई है।रीवा: नहीं रहे पूर्वमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत तिवारी
करीब एक सप्ताह से कोरोना का रफ्तार तेज हो गया है। जिसको लेकर प्रशासन की भी चिंताएं बढ़ती जा रही है, लेकिन आमजन भी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और न ही सावधानियां बरत रहे हैं। लिहाजा कोरोना अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिंगरौली ने कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। विगत 24 घण्टे के दौरान 16 मरीज कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। कोरोना संक्रमित हुए मरीजों का आंकड़ा 585 पहुंच चुका है। वहीं 414 लोग अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं।युवाओं को PMEGP ऋण आवंटन न करने पर बैंक शाखा प्रबंधकों पर नाराज हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी
इधर विगत 24 घण्टे के दौरान कोरोना से वार्ड नं.21, एनटीपीसी विन्ध्याचल के टाउनशिप, क्वार्टर नं.एनएच 2 बी 384 में 42 वर्षी एनटीपीसी कर्मी, वार्ड नं.9 आदर्श गंगा स्कूल सिंगरौली के समीप 29 वर्षीय युवक, एनटीपीसी विन्ध्याचल के एनएच-3 ए 97 का 36 वर्षीय परियोजना कर्मी, बरगवां रोड बाजार में 55 वर्षीय महिला सहित अन्य कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इन सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन व आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराया गया है।। कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ो से प्रशासन की नींद उड़ी है।रीवा: सिरमौर विधायक एक बार फिर संक्रमित, जिले में 53 नए मरीज मिले
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story