सिंगरौली

सिंगरौली : स्टॉप डैम में डूब गया 6 साल का बालक, बुझ गया घर का चिराग, मातम में डूबा परिवार

सिंगरौली : स्टॉप डैम में डूब गया 6 साल का बालक, बुझ गया घर का चिराग, मातम में डूबा परिवार
x

सिंगरौली : स्टॉप डैम में डूब गया 6 साल का बालक, बुझ गया घर का चिराग, मातम में डूबा परिवार

माता-पिता को जानकारी दिए बगैर दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया 6 वर्षीय बालक डैम में डूब गया।

सिंगरौली (Singrauli News) : माता-पिता को जानकारी दिए बगैर दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया 6 वर्षीय बालक डैम में डूब गया। सोमवार दोपहर इस घटना की जानकारी दोस्तों ने आकर माता पिता को दी लेकिन जब इस हादसे की जानकारी परिजनों को हुई काफी देर हो चुका था। परिजन डैम पहुचे तो देखा कि बालक का शव पानी में उतरा रहा है। वही सूचना के बाद पहुंची नवानगर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।

दोस्तों के साथ गया था बालक

जानकारी के अनुसार अम्लोरी के कृष्ण विहार कॉलोनी में रहने वाले केसरी साकेत का 6 वर्षीय बेटा अपने पड़ोस के साथियों के साथ सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब डैम में नहाने गया था इसी दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। जिसके बाद अन्य बच्चे नहाना छोडकर फौरन घर आकर परिजनों को सूचना दी। लेकिन जब तक परिजन वहां तक पहुंचे बलक की मौत हो चुकी थी। उसका शव डैम के पानी में उतरा रहा था।

पुलिस को दी सूचना

बालक के डूब जाने की सूचना परिजनों द्वारा नवानगर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक का शव डैम से निकलवाया और उसे पीएम के लिए असपताल भेज दिया।

अब केवल बेटी का सहारा

जानकारी के अनुसार केसरी साकेत के एक बेटा दीपक और एक बेटी है। दीपक के गुजर जाने के बाद मात्र एक बेटी बची है। जो अब बुढ़ापे का सहारा बची है। बालक की मौत के बाद मां बाप और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। वही गांव में मातम का माहौल है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story