
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- REWA का युवक SINGRAULI...
REWA का युवक SINGRAULI की युवती फिर युवक करने लगा सोशल मीडिया के जरिए युवती को परेशान उसके बाद हुआ ये....

सिंगरौली/रीवा। सोशल मीडिया के जरिए युवती को परेशान करने वाले रीवा जिले के युवक को आखिरकार जेल की हवा खानी पड़ गई। युवती की शिकायत पर आरोपी को विंध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मोरवा निवासी युवती ने विंध्यनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि गोलू खान पिता पप्पू खान हाल निवासी मोरवा सोशल मीडिया के जरिए उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
विंध्यनगर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को मोरवा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354, 385, 387, 506 एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीते मार्च में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी।
युवती को फेसबुक के जरिए बदनाम करने के साथ ही पैसे की मांग की जा रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के गृह निवास रीवा में दबिश दी गई। जहां पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो जाता था। मंगलवार को मोरवा आने की सूचना मुखबिरों ने विंध्यनगर टीआई मनीष त्रिपाठी को दिया। जिसके बाद पुलिस टीम रवाना कर आरोपी को पकड़ा गया।
एसपी अभिजीत रंजन व एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में एसआई राममिलन तिवारी, एएसआई नारायण प्रसाद तिवारी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, अरविन्द चतुर्वेदी, संतोष सिंह, रामबहोरी प्रजापति, आरक्षक संजय सिंह परिहार, अभिमन्यू उपाध्याय, अमजद खान, आनंद पटेल सहित अन्य शामिल रहे।