- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली में रिलायंस...
सिंगरौली में रिलायंस का फ्लाई एश डैम टूटा, कई घरों में भरा मलबा, 5 लोग लापता
सिंगरौली में रिलायंस का फ्लाई एश डैम टूटा, कई घरों में भरा मलबा, 5 लोग लापता
Singrauli News in Hindi सिंगरौली। सासन चौकी अंतर्गत रिलायंस पावर प्लांट का फ्लाई एश डैम (Fly ash dam of Reliance Power Plant) शुक्रवार शाम लगभग 6.30 बजे टूट गया। इससे तीन गांवों के प्रभावित होने की आशंका है। करीब 200 एकड़ एकड़ की फसल चौपट हो गई है। वहीं लगभग दो दर्जन से ऊपर घरों में डैम का मलबा पूरी तरह भर चुका है। 3 से 4 फीट मलबे की परत जम गई है। पांच लोग लापता हैं।
राख युक्त पानी के तेज बहाव से गोहबइया नदी राख से पट गई है। साथ ही कई किलोमीटर तक राखयुक्त पानी जम गया है। मौके पर कलेक्टर केवीएस चौधरी व एसपी टीके विद्यार्थी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। प्रशासनिक अमला राहत व बचाव कार्य में जुटा है।
SHAHDOL के डॉक्टर निजामुद्दीन मरकज में हुए थे शामिल, बिना बताए करते रहे ड्यूटी फिर….
डैम टूटने से रामबरन साहू निवासी सिद्धी खुर्द का मकान पूरी तरह बह गया। रेस्क्यू टीम ने घर में मौजूद मां-बेटी को बचा लिया है, हालांकि उन्हें काफी चोट भी आई है। घर में कितने लोग थे इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
कई लोगों के फंसे होने की आशंका
राखड़ युक्त मलबे में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हर्रहवा गांव के 3 बच्चे और दो पुरुष लापता हैं।
इनका कहना है
5 लोग लापता हैं। अंधेरा होने से राहत व बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। राखड़ युक्त पानी ने दलदल का रूप ले लिया है। हमारी टीम राहत कार्य में जुटी है। -टीके विद्यार्थी, एसपी सिंगरौली
चार-पांच घर प्रभावित हुए हैं। करीब 200 एकड़ की फसल खराब हो गई है। पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना कैसे हुई इसके जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। एनडीआरएफ की टीम के बनारस से रात 10 बजे पहुंचने की संभावना है।-केवीएस चौधरी, कलेक्टर सिंगरौली