- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली दोहरे...
सिंगरौली। जिले में विगत दिनों हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफास पुलिस ने कर लिया है। हत्याकांड का आरोपी मृतकों का भाई एवं पुत्र ही है। जिसने घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मूढ़ी में मां-बेटे कर दी गई थी। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक सिंगरौली समेत आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे थे। जहां मामले में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, अनुविभागीय अधिकारी राजीव पाठक अनुविभागीय अधिकारी देवसर आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माड़ा रावेंद्र द्विवेदी थाना प्रभारी नवानगर यूबी सिंह, एवं थाना प्रभारी बरगवां नागेंद्र प्रताप सिंह को दोहरी हत्याकांड के खुलासे का जिम्मा सौंपा गया था। जिनके द्वारा घटना पर सूक्ष्मता से पड़ताल की गई और अंततः आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कामयाब हो गये।
ऐसा है पूरा घटनाक्रम
बीते शुक्रवार की सुबह फरियादी हरिचंद्र वियार पिता बालकरण वियार 36 वर्ष निवासी मूढ़ी ने माड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसका छोटा भाई रामरक्षा वियार एवं मां फुलऊ वियार की बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गई है। सूचना पर थाना माड़ा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 का अपराध दर्ज किया। इस सनसनीखेज वारदात के आरोपियों की धरपकड़ के लिये पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी राजीव पाठक समेत अन्य अधिकारियों समेत घटना स्थल पर पहुंचे थे। जहां एफएसएल टीम एवं डाग स्कवाड की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी हरिचंद्र से पूछताछ जारी रखी और वह अपने बयानों में उदलझता गया। जिसके पुलिस के शक की सुई उस पर गहराती गई। अंततः जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो हरिचंद्र ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह अपनी पत्नी का मृतक भाई के अवैध होने की शंका एवं जमीन में कम हिस्सा मिलने के कारण हत्याकांड को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं रक्तरंजित कपड़े बरामद कर लिये हैं। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने बताया कि वह केवल भाई की हत्या करना चाहता था लेकिन वारदात के समय पास ही सो रही मां जग गई जिससे घटना का राज खुलने के डर से मां की भी हत्या कर दी। हत्या के खुलसे में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक, एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, एसडीओपी देवसर आशुतोष द्विवेदी, थाना प्रभारी माड़ा रावेंद्र द्विवेदी सहित अन्य पुलिस कर्मियों की सराहसनीय भूमिका रही।