- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- MP: बसपा ने जारी की सौ...
MP: बसपा ने जारी की सौ प्रत्याशियों की दूसरी सूची, रीवा से इन्हे मिली टिकट
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में गठबंधन को दरकिनार करते हुए बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अकेले अपने दम पर चुनाव मैदान में उतरी है। पार्टी पहले 50 उम्मीदवारों की घोषणा जारी कर चुकी है। अब राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दूसरी सूची जारी की है, जिसमें सौ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। रीवा विधानसभा से मधुमास सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है।
जारी सूची के मुताबिक, रीवा से मधुमास सोनी, जौरा से मनीराम धाकड़, दतिया से खेमराज कुशवाहा, पिछोर से लाखन सिंह बघेल, कुरई से बादल सिंह कुशवाह, सुरखी से अलीम मंसूरी, देवरी से सतनाम सिंह दांगी, रेहली से दीपचंद अहिरवाल, नरयावली से योगेन्द्र चौधरी, सागर से संतोष प्रजापति, बंडा से रमाकांत यादव, टीकमगढ़ से विनोद राय, छतरपुर से मो. समीर, मलेहरा से हरिकृष्ण द्विवेदी, दमोह से कोमल प्रसाद अहिरवार, हटा से चंद्रकला, पवई से एड. सीताराम पटेल, नागौद से एड. रामबिहारी कुशवाहा, मैहर से नागेन्द्र सिंह पटेल, सिहावल से निशार आलम, ब्यौहारी से रामविश्वास कौल, अनूपपुर से दशरथ कुशवाह पुष्पराजगढ़ से मनोहर सिंह मरावी, बड़वारा से अजय गोटिया, विजयराघौगढ़ से रामसरोवर कुशवाहा, मुड़वारा से प्रमोद गुप्ता, उत्तर जबलपुर से मो. आफताब आलम और पश्चिम जबलपुर से एड. दिनेश कुशवाह को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, डिंडौरी से सीताराम मरकाम, शहपुरा से गवलू सिंह मरकाम, बिछिया से सुन्दर कुमरे, निवास से अनीता उईके, मंडला से लक्ष्मण उईके, बैहर से वैराग सिंह टेकाम, लांजी से मीरा आई समरीते, बरघाट से शशि किशोरी लाल, सिवनी से अहमद शहीद कुरैशी, केवलारी से चन्द्रकला मरार, लखनादौन से कमलेश जलसो उइके, गोटेगांव से परमलाल गोलू चौधरी, जुन्नारदेव से राजू सिंह कायदा, अमरवाड़ा से सुमरन उईके, चौरई से अशोक सेवतिया, सौंसर से अनील गुर्वे, परासिया से गोविन्द मलखाने, पांडुर्ना से जगदीश उईके, मुलताई से जगदीश साहू, आमला से प्रभु मसतकर, बैतूल से राकेश चौकीदार, घोड़ाडोंगरी से अशोक भलावी, हरदा से प्रेम गनगोरे, होशंगाबाद से विनोद लोंगरे, सोहागपुर से चन्द्रकांत मीणा, विदिशा से शैलेन्द्र जैन, गंजबासौदा से चेतन अहिरवार, शमशाबाद से महाराज सिंह दिवाकर, आष्टा से शैलेष वैद्य, नरसिंहगढ़ से डॉ. शिवनारायण वर्मा, ब्यावरा से गोपाल सिंह भिलाला, आगर से गोविन्द सूर्यवंशी, शाजापुर से राजेश सिंह चौखुटिया, शुजालपुर से जय सिंह मिस्त्री और कालापीपल से राजेश बड़ोदिया को पार्टी ने टिकट दिया है।
इसी प्रकार देवास से शेख कुतुबद्दीन, हाटपिपल्या से बाबूलाल चौहान, मांधाता से अनिल परते, हरसूद से विजय उईके, खंडवा से संपत पचोरे, पंधाना से बहादुर सिंह डाबर, भीकनगांव से बबलू भाई ओहरे, बड़वाह से केसरीलाल पिपल्दे, पानसेमल से दुर्गारतन बसावे, जोबट से माधौ सिंह चौहान, थांदला से रतनी कटारा, पेटलावद से रामचन्द्र सोलंकी, गंधवानी से भुवन सिंह गहलोत, कुक्षी से अजय रावत, धरमपुरी से पुंजा बुन्देला, बदनावर से समरत कश्यप, इंदौर-1 से धर्मदास अहिरवार, इंदौर-2 से जयस शर्मा, इंदौर-3 से सुरेश गोलिया, इंदौर-4 से रविराज गर्ग, अम्बेडकर नगर से प्रदीप चौहान, राऊ से राजू यादव, सांवेर से कमल चौहान, तराना से बाबूसिंह सिसोदिया, घट्टिया से नाथुलाल धौलपुरे, बडऩगर से दशरथ सरवटे, रतलाम ग्रामीण से आशीष मकवाना, रतलाम शहर से शंकरलाल परमार, सैलाना से जालम सिंह निनामा, जावरा से भंवर सिंह झाला, आलोट से विनोद कटारिया, मंदसौर से डॉ. बद्रीलाल रायकवार, मल्हारगढ़ से केशर सुनार्थी, सुवासरा से श्याम मेहरा, गरोठ से जगदीश रांगोठा, नीमच से प्रेमचंद करोसिया और जावद से बालचन्द्र वर्मा बसपा के उम्मीदवार होंगे।