
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- GOOD NEWS : कटनी से...
GOOD NEWS : कटनी से सिंगरौली रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा, दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनें

सिगरौली से कटनी रेलखंड विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है। निवास Niwas रोड रेलवे स्टेशन से मेहदईया स्टेशन तक बचे रेलखंड का सीआरएस छह मार्च को रेल संरक्षण आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
महदईया से सिगरौली-चोपन Chaupan to Singrauli रेलखंड विद्युतीकरण कार्य एवं सीआरएस निरीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है। रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा अधिकृत प्रमाण-पत्र मिलते ही इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन चलने लगेगी। करेला रोड से शक्तिनगर 32 कि.मी. रेलखंड पर सात मार्च से विद्युत प्रवाह जारी हो जाएगा।
katni to singrauli electrification की सूचना पूर्व मध्य रेलवे धनबाद रेलमंडल द्वारा जारी की गई है। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श दात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे एसके गौतम ने बताया कि रेल बोर्ड के सदस्य कर्षण, राजेश तिवारी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विद्युतीकरण भूपेन्द्र सिंह से मिलकर इन रेलखंडों पर विद्युतीकरण पूरा करने के लिए प्रयास किये जा रहे थे।
पूर्व एवं पश्चिम मध्य रेलवे के बीच काम निर्धारित समय 31 मार्च से पूर्व ही सिगरौली-चोपन, सिगरौली-कटनी katni करेेला रोड शक्तिनगर shaktinagar रेलखंडों का विद्युतीकरण पूरा हो जाएगा। इससे नई ट्रेनों के संचालन होने की संभावना एवं समय से ट्रेन चलेंगी।
गौतम ने कहा कि पांच मार्च को रेलमंत्री पीयूष गोयल से इन रेलखंडों पर विद्युत से संचालित ट्रेनों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर कराये जाने का प्रयास किया जाएगा।




