सिंगरौली

सिंगरौली में नदी पार कर रहे चार लोग बहे, दो शव बरामद, एक लापता, एक ने तैरकर बचाई जान

News Desk
12 Jun 2021 9:16 AM GMT
सिंगरौली में नदी पार कर रहे चार लोग बहे, दो शव बरामद, एक लापता, एक ने तैरकर बचाई जान
x
सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार कर रहे चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गये। हादसा देर रात का बताया गया है। घटना में दो शव नदी से बरामद हुए हैं जबकि एक अभी लापता है। वहीं एक लड़की ने तैरकर अपनी जान बचा ली है। घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत कोनी गांव के चोनाइया नदी का बताया गया है।

सिंगरौली। जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार कर रहे चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गये। हादसा देर रात का बताया गया है। घटना में दो शव नदी से बरामद हुए हैं जबकि एक अभी लापता है। वहीं एक लड़की ने तैरकर अपनी जान बचा ली है। घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत कोनी गांव के चोनाइया नदी का बताया गया है।

मिली जानकारी अनुसार अचानक हुई तेज बारिश के कारण नदी बाढ़ में थी और बहाव तेज था। लेकिन रात होने के कारण शायद लोग समझ नहीं पाये और नदी पार करने लगे जहां नदी के बीच धार में पहुंचते ही तेज बहाव में चारों लोग बह गये। घटना में एक लड़की ने तैरकर अपनी जान बचा ली। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई जहां मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं के शव नदी से बरामद किये हैं। जबकि एक लापता है जिसकी तलाश जारी है।

Next Story