- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- सिंगरौली में...
सिंगरौली में मुख्यमंत्री शिवराज ने खोला विकास का पिटारा, दे दी इतनी बड़ी सौगात ..
सिंगरौली में 2024 तक हर गरीब को मिलेगे पक्के आवासः-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सिंगरौली मे की माईनिंग कालेज खोलने तथा मेडिकल कालेज स्थापना की घोषणा
मुख्यमंत्री ने सिंगरौली मे किया 276 करोड़ 35 लाख रूपयें के कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण
गोड़ सिचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा पूराः-मुख्यमंत्री चौहान
रीवा . मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली एनसीएल मैदान मे आयोजित विशाल आम सभा को संबोधित करते हुये कहा कि सिंगरौली मे 2024 तक हर गरीब को पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेगे। सिंगरौली शहर और जिले के विकास की पूरी कार्य योजना तैयार की गई है। सिंगरौली का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।
समारोह मे मुख्यमंत्री ने 276करोड़ 35 लाख़ रूपये की लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से 504 हितग्राहियो को नये आवास की चाभी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने समारोह मे विभिन्न हितग्राहियो को हितलाभ का वितरण किया।
पूर्व मुख्यमंत्री KAMALNATH ने डाला विंध्य प्रदेश की राजनीति में डोरा, पढ़िए पूरी खबर…
मुख्यमंत्री ने कन्यापूजन करके बेटियो को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होने आम जनता को संबोधित करते हुये कहा कि सिंगरौली जिले के लिए वरदान बनने वाली गोड़ सिचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने लोगो की करतल ध्वनि के बीच सिंगरौली मे माईनिंग कालेज की स्थापना की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली मे मेडिकल कालेज निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य शुरू होगा। कौशल विकास के लिए आईटीआई कालेज की सीटो मे वृद्धि की जायेगी। सिंगरौली जिले मे लग रहे बड़े उद्योगो मे जिले के युवाओ को रोजगार की प्राथमिकता दी जायेगी। इन उद्योगो मे 75 प्रतिशत स्थान स्थानीय युवाओ के लिए होगे। सिंगरौली के विकास मे किसी तरह की कसर नही रहेगी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा उद्योगो की स्थापना के साथ विस्थापितो का उचित पुर्नावास करे। कमिश्नर इसकी नियमित समीक्षा करे उन्होने कहा कि सिंगरौली जिले मे अगले दो साल मे हर घर मे नल से जल की आपूर्ति की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली शहर तथा जिले मे युवाओ को स्वारोजगार का अवसर देने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है पथ पर विक्रय करने वालो को बिना ब्याज का 10 हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है।आयुष्मान योजना से हर गरीब को हर साल 5 लाख रूपये तक के उपचार की सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश मे गुण्डे बदमाशों तथा माफियाओ की अक्ल ठिकाने लगा दी गई है।
भू माफियाओ से 7 हजार करोड़ रूपये की सरकारी जमीन मुक्त कराई गई है। ड्रग्स माफियाओ को जेल भेजने तथा उनकी फैक्ट्री नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। धर्मन्तरण तथा बेटियो का अपमान एवं शोषण करने वालो को जीवन भर जेल मे डालने के लिए नये कानून बनाये गये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता मेरी भगवान है उसके कल्याण का कार्य मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है संबल योजना से पुनः पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित किया जा रहा है। शीघ्र ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब बेटियो के विवाह होगे। उन्होने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने मे सिंगरौली जिले का 100 प्रतिशत योगदान है आपने सभी सीटे हमारी झोली मे डालकर सरकार बनाने का वसर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मै करोना काल मे मुख्यमंत्री बना कोरोना से लड़ने के लिए दूरदर्शी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे सफल लडाई लडी गई। आज का दिन सिंगरौली ही नही पूरे देश की जनता के लिए वैक्सीन के रूप मे कोरोना से मुक्त की संजीवनी बूटी लेकर आया है पूरे प्रदेश मे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका उन सफाई कर्मियो तथा डाक्टरो को लगाया गया जिन्होने अपनी जान की पहवाह किये बिना करोना से हमे बचाने का प्रयास किया।
कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरंक्षित और कारागार है इसके बारे मे फैलाई जा रही अफवाहो से घबराये नही अपनी बारी आने पर निर्भय होकर वैक्सीन लगवाये। समारोह मे सांसद श्रीमती रीति पाठक तथा विधायक सिंगरौली श्री राम लल्लू वैश्य ने उदबोधन देते हुये रिहंद बाध से 113 गाव मे सिचाई सुविधा देने वाली परियोजना को मंजूरी, मेडिकल कालेज तथा माईनिंग कालेज की स्थापना की माग रखी। समारोह का समापन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गोयल द्वारा आभार प्रदर्शन से हुआ।
समारोह मे विधायक चितरंगी श्री अमर सिंह, विधायक धौहनी श्री कुवर सिंह टेकाम, विधायक देवसर श्री सुभाष रामचरित बर्मा, जिला पंचायत के अध्यक्ष अजय पाठक, रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत साकेत मालवीय, कलेक्टर डीपी बर्मन, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, अपर तथा अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
------------------------------------------
सिंगरौली का सुनियोजित विकास करके इसे आदर्श जिला बनायेगेः-मुख्यमंत्री
सिगरौली नगर के विकास के प्रस्तावित सभी कार्यो को पॉच वर्षो मे कराये पूराः-मुख्यमंत्री
रीवा : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली नगर निगम के विकास के लिए बनाई गई पॉच वर्षीय कार्य योजना का अवलोकन किया। अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली शहर तथा सिंगरौली जिले के का सुनियोजित विकास करके इसे आदर्श शहर वा जिला बनायेगे। नगर के विकास की पॉच वर्षीय कार्य योजना का पूरा रोड मैप तैयार करके इसे धरातल पर उतारा जायेगा। सिंगरौली मे विकास की नई इबारत लिखकर इसे नई पहचान दी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए जन प्रतिनिधियो तथा आम जनता के साथ मिलकर व्यापक अभियान नगर निगम क्षेत्र मे चलाये। जिससे सिंगरौली नगर निगम अपनी श्रेणी के टाप पॉच शहरो मे शामिल हो सके। शहर के पार्को तथा तालाबो का सौदार्यी करण कराये। शहर के किसी एक पार्क को आदर्श पार्क के रूप मे विकसित करे। नगर मे चल रहे सीवर लाईन का निर्माण कार्य आगामी दो वर्षो मे पूरा कराये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुदंर बनाने के साथ यहा हर गरीब के लिए सर पर पक्की छत तथा सुनिश्चित रोजगार का भी प्रबंध करे। गरीबो के विकास से ही शहर का विकास होगा।
बैठक मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने नगर निगम की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि नगर निगम मे विभिन्न आयामो को शामिल करते हुये पॉच वर्ष की कार्य योजना तैयार की है इसमे गरीबो के लिए 13 हजार 442 आवासीय ईकाइया बनाने, हर घर को नल से जल की आपूर्ति, बड़े औद्योगिक संस्थानो की स्थापना, बीस पार्को तथा बीस तालाबो के सौदर्यीकरण को शामिल किया गया है।
कार्य योजना मे तीन बाई पास मार्गो के निर्माण, नौगड़ मे ट्रान्सपोर्ट नगर की स्थापना, सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने, युवाओ के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, स्वरोजगार, स्वसहायता समूहो के स्वरोजगार तथा छोटे व्यवसायियो के विकास के प्रस्ताव शामिल है। कार्य योजना मे पर्यटन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित विकास के सभी आयामो को शामिल किया गया है।
बैठक मे सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक राम लल्लू वैश्य, विधायक अमर सिंह, विधायक सुभाष बर्मा, विधायक कुवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिह, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, जन प्रतिनिधि गण, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय तथा नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ ने किया।
कमलनाथ के जमाने में क्या होता था यह बताने की जरूरत नहीं: सिंधिया
रीवा : कट्टा कारतूष के साथ शहर का नामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई