- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- NCL के अमलोरी...
सिंगरौली। एनसीएल के अमलोरी प्रोजेक्ट में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। बताया गया है कि कंपनी के अंदर कोयला घोटाले का खेल चल रहा है जिसकी जानकारी सीबीआई को हुई। सीटीआई टीम द्वारा कंपनी की गतिविधि पर नजर रखी गई और गड़बड़ी की आशंका पुख्ता हुई तो छापामार कार्रवाई की गई। नार्दन कोल फील्ड्स लिमिटेड के अमलोरी प्रोजेक्ट में सीबीआई की टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। बताया गया है कि कोयला घोटाले की आशंका को लेकर यह कार्रवाई की गई है। सीबीआई और सीएमपीडीआई के एक्सपटर््स सदस्यों की संयुक्त टीम ने सुबह के समय प्रोजेक्ट के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। गुपचुप तरीके से की गई कार्रवाई की जानकारी बाहर के लोगों को काफी देर बाद हुई। टीम के सदस्यों द्वारा दफ्तर में पहुंचकर दस्तावेजों की छानबीन शुरू की गई।
लंबे समय से चल रहा हेराफेरी का खेल
यदि सूत्रों की मानें तो सीबीआई टीम द्वारा की गई कार्रवाई कोयला घोटाले को लेकर है। बताया गया है कि प्रोजेक्ट में कोयला की हेराफेरी का खेल लंबे समय से चल रहा है। इस हेराफेरी में कोयले को अवैध तरीके से बाहर भेजने का काम किया जाता है। बताया गया है कि कुछ जिम्मेदार लोगों के कारण कोयले का बड़ा स्टाक खराब हो गया। गड़बड़ी की शिकायत तो सीबीआई के पास हुई लेकिन मामला कोल स्टाॅक से जुड़ा है। इसलिए जांच के लिए सीएमपीडीआई के एक्सपर्ट सदस्यों को शामिल किया गया है।
काफी समय से गतिविधि पर रखी जा रही थी नजर
सूत्रों की मानें तो सीबीआई की टीम कंपनी की गतिविधि पर काफी पहले से नजर रखे हुए थी। गड़बड़ी को लेकर पुख्ता जानकारी सामने आने के बाद ही छापामार कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि 31 मार्च तक एनसीएल को 113 टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य है। इसी के चलते एनसीएल के सभी प्रोजेक्ट्स के बीच होड़ मची हुई है। जहां प्रोडक्शन को बढ़ा चढ़ाकर दिखाए जाने की आशंका है। सीबीआई की कार्रवाई भी इन्हीं बातों को लेकर हुई है।