सिंगरौली

ललितपुर-सिंगरौली रेल को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए : REWA/SATNA/SINGRAULI

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:13 AM GMT
ललितपुर-सिंगरौली रेल को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़िए : REWA/SATNA/SINGRAULI
x
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

विंध्य बुंदेलखंड को जोड़ने वाली रेल परियोजना ललितपुर-सिंगरौली रेल जो वर्ष 1997 में स्वीकृत की गई थी तब इसकी लागत 925 करोड़ के आसपास थी। लेकिन 20 वर्षों के बाद भी यह नहीं बन सकी। वर्तमान में सतना पन्ना की लागत मात्र 918.17 करोड़ हो चुकी। सतना पन्ना रेल मार्ग के पूर्ण होने के लिए 2021-22 का लक्ष्य रखा गया है। फरवरी का समय भी पूरा होने को है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश से कर्णप्रयाग जो 2015 में घोषित की गई। इसमें साढे 5 किलोमीटर रेल मार्ग बन चुका है। साथ ही साथ स्टेशन लगभग बन चुका है और 2024 में लोकार्पण होना है। इसी प्रकार भानुपाली बिलासपुर रेल मार्ग 2025 में पूर्ण होना है। जब इन दुर्गम स्थानों पर इतनी तीव्र गति से कार्य हो सकता है तो ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना जो क्षेत्र की ह्रदय रेखा है क्यों शीघ्र पूरी नहीं हो पा रहा। जिसको लेकर आरटीआई कार्यकर्ता एवं एडवोकेट राजीव कुमार खरे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे, डीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे को पत्र लिखकर मांग की है कि इसको शीघ्रबनवाया जाए।

ट्रेनों सुविधा बढ़ाने से यात्रियों को होगा फायदा

महाकाल एक्सप्रेस जो बनारस से लखनऊ कानपुर होते हुए इंदौर एवं बनारस से प्रयागराज कानपुर होते हुए इंदौर जाती है। यदि इस ट्रेन को 1 दिन वाया सतना मैहर कटनी मार्ग से चलाया जाए तो चित्रकूट, पन्ना एवं मैहर आने वाले दर्शनार्थियों को सुविधा होगी। रेलवे के द्वारा जबलपुर हरिद्वार ट्रेन चलाई जा रही है। इसे मार्च 2020 तक की अवधि के लिए बढ़ाया गया है। यदि इस ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन चलाया जाए तो यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की यात्रा करने में आसानी होगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कटरा रेल लाइन का उद्घाटन किया था तब इस सौगात को देते समय उनके द्वारा कहा गया था कि जम्मू कटरा के सारे देश से जुड़ जाएगा। लेकिन सतना मैहर खजुराहों चित्रकूट से कोई सीधी ट्रेन नहीं है। यदि एक ट्रेन रीवा से कटरा अथवा महाकोशल एक्सप्रेस को बढ़ाकर जम्मू कटरा तक किया जाए जो रेल यात्रियों के लिए बडी सौगात से कम नहीं है।

वर्जन...........

रेल परियोजना ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन का कार्य समय से पहले पूरा कराने के लिए मेरे द्वारा प्रधानमंत्री और रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। पत्र में यात्रियों के लिए की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सतना से कई ट्रेनों को चलाने की भी मांग की गई है।

राजीव खरे, आरटीआई कार्यकर्ता

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story