
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- रीवा: 15 दिवस विलम्ब...
रीवा: 15 दिवस विलम्ब से शुरू होंगी TRS महाविद्यालय की मुख्य परीक्षाएं, जानिए क्या है कारण...
रीवा। शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय की परीक्षा इस बार विलम्ब से शुरू होगी। स्वशासी कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षा आगामी दिसंबर माह में होना संभावित है। नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव होने की वजह से परीक्षा टलने के आसार हैं। बताते हैं कि इस चुनाव में कॉलेज के अधिकांश अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है।
इसके अलावा निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण, मतदान व अन्य कार्य भी कॉलेज परिसर में होने हैं। इस लिहाज से नवम्बर माह में विद्यार्थियों की परीक्षा कराने में मुश्किल आ रही है। इसलिए कॉलेज प्रबंधन ने अब दिसंबर माह के पहले सप्ताह से कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षा कराने का मन बनाया है। इस बाबत कॉलेज प्रबंधन द्वारा अगले हफ्ते तक टाइम टेबिल भी जारी कर दिया जायेगा।
गौरतलब है, स्वशासी कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षाएं अमूमन नवम्बर के दूसरे सप्ताह में प्रारम्भ होती रही हैं। इस बार भी उक्त समय पर ही परीक्षा कराने की व्यवस्था कॉलेज प्रबंधन ने बनाई थी। इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भराये जाने की कार्यवाही भी कॉलेज में चल रही है, लेकिन अब चुनाव नजदीक होने के कारण परीक्षा के तय समय में बदलाव की स्थिति बनने लगी है।